सुरक्षाबलों ने बढ़ाई चौकसी: दिल्ली ब्लास्ट के बाद शोपियां में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता, संदिग्धों के घरों पर छापे
दिल्ली ब्लास्ट के बाद शोपियां में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर संदिग्धों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तलाशी ली।अभियान का उद्देश्य आतंकी मॉड्यूल को निष्क्रिय करना और अवैध सामग्री के दुरुपयोग को रोकना है।
विस्तार
दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने रविवार को आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में छापे मारे। संदिग्धों के घरों को खंगाला गया। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की जांच की गई।
सुरक्षाबलों के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य आतंकी मॉड्यूल्स को निष्क्रिय करने के साथ ही उनके समर्थन तंत्र को तोड़ना है। पुलिस की ओर से दक्षिण कश्मीर में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही चौकियों को मजबूत किया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों और पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं जन सुरक्षा को मजबूत बनाने और अवैध गतिविधियों में उपयोग होने वाली सामग्री के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से शोपियां पुलिस ने जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर व्यापक जांच अभियान शुरू किया है।
विशेष टीमें कार डीलरों, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स, खाद की दुकानों और केमिकल आउटलेट्स की दस्तावेज जांच और भौतिक निरीक्षण कर रही हैं। इस जांच का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों, खादों और रसायनों की बिक्री, खरीद, भंडारण और परिवहन पूरी तरह से निर्धारित नियमों और सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप हो।
दस्तावेज की बारीकी से की जा रही पड़ताल
अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि किसी भी संभावित दुरुपयोग की संभावना को समाप्त किया जा सके। पुलिस ने सभी व्यापारियों और प्रतिष्ठान मालिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के हित में उठाया जा रहा है।
'आतंक के खात्मे के लिए उच्च सतर्कता बनाए रखें अधिकारी'; डीजीपी
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने रविवार को कुपवाड़ा जिले में काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक ऑपरेशंस के साथ-साथ समग्र सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आतंक के खात्मे के लिए उच्च सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया।
डीजीपी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षाबलों की ऑपरेशनल तैयारियों, खुफिया समन्वय, आतंकवाद रोधी उपायों और समुदाय आधारित पहलों की समीक्षा की। उन्होंने सीमा क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखने, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांति और स्थिरता को मजबूत करने के लिए काउंटर इंसर्जेंसी ग्रिड को और प्रभावी बनाया जाए तथा संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी और क्षेत्रीय प्रभुत्व बनाया रखा जाए।