{"_id":"59230f294f1c1b4173536c39","slug":"on-the-second-day-women-standing-in-the-path-of-contract","type":"story","status":"publish","title_hn":"दूसरे दिन भी ठेके के रास्तों में खड़ी रही महिलाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दूसरे दिन भी ठेके के रास्तों में खड़ी रही महिलाए
ब्यूरो/अमर उजाला, श्रीनगर
Updated Mon, 22 May 2017 09:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब की दुकान के आगे धरने पर रोक लगने के बाद विरोध में उतरी महिलाओं ने दूसरे दिन भी ठेके तक जाने वाले रास्तों को बंद किया। इस दौरान शराब खरीदने वालों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
Trending Videos
सोमवार को दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी जोशी के नेतृत्व में गोतीर्थाश्रम के पास शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने रास्ते में कतार बनाकर शराब का विरोध किया। शराब की दुकान की ओर जाने वाले रास्ते में भारी संख्या में महिलाओं को देख शराबियों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान महिलाओं की ओर से जहां शराब की दुकान का विरोध किया गया, वही लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर सुरजी उनियाल, अंजू भट्ट, यशोधा, उर्मिला, अनिता रावत, विनीता गुनसोला, शिखा बंमराड़ा, सुनीता कोठियाल, राजेश्वरी बिष्ट, सुशीला रावत, अंजू नेगी, आदि मौजूद थी। दूसरी ओर शराब की दुकान के विरोध में अल्केश्वर मंदिर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण युवा शराब की ओर आकर्षित हो रहे है। कहा कि इन्हीं नीतियों से पहाड़ का युवा नशे की गिरफ्त में आ चुका है।
बैठक में प्रेम बल्लभ नैथानी, डा. अरविंद दरमोड़ा, पीबी डोभाल, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, विभोर बहुगुणा, सुरेश चंद्र आदि ने विचार व्यक्त कर सरकार की आबकारी नीति पर आक्रोश जताया।