{"_id":"590df81d4f1c1b9603441771","slug":"the-body-of-a-young-man-is-kept-on-the-national-highway","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख लगाया जाम
ब्यूरो/अमर उजाला, श्रीनगर
Updated Sat, 06 May 2017 09:52 PM IST
विज्ञापन
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में करंट लगने से मरे युवक का शव हाईवे में रखते हुए आक्रोशित लोग
विज्ञापन
जल विद्युत परियोजना कंपनी के पावर हाउस में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराने गए तो पुलिस ना-नुकुर करने लगी, जिससे गुस्साए परिजनों ने संयुक्त अस्पताल के समीप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब आधे घंटे बाद परिजनों ने जाम खोल दिया।
Trending Videos
शनिवार सुबह करीब साढे़ नौ बजे श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कंपनी के पावर हाउस में कार्यरत युवक सुनील (24) निवासी दोभ घोलतीर जिला रुद्रप्रयाग करंट की चपेट में आ गया। सहकर्मी उसे संयुक्त अस्पताल श्रीनगर लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों व सहकर्मियों ने जल विद्युत परियोजना कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने के बाद ही पंचनामा भरने व पीएम करने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ सह कर्मी व परिजन कंपनी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज करने कोतवाली कीर्तिनगर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि कीर्तिनगर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में ना नुकुर कर रही है। आक्रोशित परिजनों व सहकर्मियों ने शव को संयुक्त अस्पताल गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस व परिजनों में तीखी नोक-झोंक भी हुई। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब आधे घंटे बाद जाम खोल दिया गया।
- कंपनी के अधिकारी व एक इंजीनियर के खिलाफ कार्य के दौरान लापरवाही के आरोप में नामजद मुकदमा मृतक के परिजनों की शिकायत पर दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
चंदन सिंह चौहान, कोतवाल कीर्तिनगर।
............
- मृतक युवक आउटसोर्स एजेंसी के तहत तैनात था। उक्त एजेंसी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। मुआवजे के लिए भी कहा गया है।
आरएस चौहान, परियोजना कंपनी अधिकारी।
..................
20 मई को थी युवक की शादी
श्रीनगर। सुनील की शादी 20 मई को तय थी। सुनील के भाई ने बताया कि शादी के कार्ड बंट चुके थे। कुछ दिनों बाद ही सुनील भी छुट्टी लेकर शादी के लिए आने वाला था, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले की उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। सुनील डुंगरीपंथ में अपनी बहन के यहां रहता था।