{"_id":"6931f08c0562d8ffe901a908","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-202-1-sjam1015-130274-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: दिव्यांगता पेंशन बढ़ाकर पांच हजार की जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: दिव्यांगता पेंशन बढ़ाकर पांच हजार की जाए
विज्ञापन
विज्ञापन
भद्रवाह। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में तहसील समाज कल्याण कार्यालय भद्रवाह की तरफ से वीरवार को भद्रवाह के उद्राणा में एक विशेष जागरूकता-सह-आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह करने की अपील की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) भद्रवाह, सक्षम एनजीओ और चाइल्डलाइन भद्रवाह के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 80 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें विभागीय कर्मचारी, सक्षम एनजीओ के स्वयंसेवक, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में टीएसडब्ल्यूओ शाहनवाज अहमद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस अंतरराष्ट्रीय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दिव्यांगजनों के कल्याण, सशक्तीकरण और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए बनाई गई विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर अजीत सिंह कोतवाल, सुरजीत सिंह कोतवाल और सुदर्शन सहित प्रमुख वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और अधिकारियों से सहायता बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने सर्वसम्मति से दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह करने की अपील की और केंद्र सरकार तथा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार से एक उपयुक्त वृद्धि योजना पर विचार करने का आग्रह किया। इस पर टीएसडब्ल्यूओ ने आश्वासन दिया कि प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सभी वास्तविक मुद्दों को विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।
इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भद्रवाह के संसाधन व्यक्तियों ने दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकारों और उपलब्ध सहायता पर एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाने के साथ हुआ। इसमें नशा मुक्त समाज के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। प्रतिभागियों ने इस तरह के सार्थक और प्रभावशाली कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग और विशेष रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि दिव्यांगजनों के अधिकारों और कल्याण पर केंद्रित इसी तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।
Trending Videos
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) भद्रवाह, सक्षम एनजीओ और चाइल्डलाइन भद्रवाह के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 80 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें विभागीय कर्मचारी, सक्षम एनजीओ के स्वयंसेवक, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत में टीएसडब्ल्यूओ शाहनवाज अहमद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस अंतरराष्ट्रीय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दिव्यांगजनों के कल्याण, सशक्तीकरण और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए बनाई गई विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर अजीत सिंह कोतवाल, सुरजीत सिंह कोतवाल और सुदर्शन सहित प्रमुख वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और अधिकारियों से सहायता बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने सर्वसम्मति से दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह करने की अपील की और केंद्र सरकार तथा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार से एक उपयुक्त वृद्धि योजना पर विचार करने का आग्रह किया। इस पर टीएसडब्ल्यूओ ने आश्वासन दिया कि प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सभी वास्तविक मुद्दों को विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।
इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भद्रवाह के संसाधन व्यक्तियों ने दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकारों और उपलब्ध सहायता पर एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाने के साथ हुआ। इसमें नशा मुक्त समाज के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। प्रतिभागियों ने इस तरह के सार्थक और प्रभावशाली कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग और विशेष रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि दिव्यांगजनों के अधिकारों और कल्याण पर केंद्रित इसी तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।