रामनगर। तहसील रामनगर से 34 किलोमीटर दूर पंचायत लडाना के वार्ड नंबर चार और सात में लगभग दस घरों के 80 लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोग दो किलोमीटर दूर नाले से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।
लडाना पंचायत के वार्ड नंबर चार और सात के रहने वाले ग्रामीण बशीर अहमद, महबूब, काकू राम, शंकर दास, भूराराम, सुदेश कुमार, अशोक कुमार, इकबाल, गुलाम हुसैन, नूर हुसैन, हंसराज, रमेश चंद्र ने बताया कि इस पंचायत में कई लोगों के घरों में नल लगे हुए हैं परंतु देश के आजाद होने के बाद आज तक इन दस घरों में नल नसीब नहीं हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के साथ घरों में इस्तेमाल होने वाला पानी भी नालों से ही ढोना पड़ता है और मवेशियों को भी नालों से पानी ढोकर पिलाया जाता है। हर रोज सुबह-शाम घर के कई सदस्यों को दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। संबंधित विभाग ने अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं निकाला। इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ। लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द घरों में पानी के नल लगाने की मांग की है।