{"_id":"6931f0615970d4a05e0ea8ea","slug":"jammu-kashmir-news-udhampur-news-c-408-1-sjam1014-839-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: मिशन युवा के तहत डीसी किश्तवाड़ ने 45 युवा परियोजनाओं को मंजूरी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: मिशन युवा के तहत डीसी किश्तवाड़ ने 45 युवा परियोजनाओं को मंजूरी दी
विज्ञापन
विज्ञापन
किश्तवाड़। जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक वीरवार को जिला विकास आयुक्त किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें मिशन युवा के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई।
बैठक में कुल 45 मामलों को समिति के समक्ष रखा गया, जिनमें 43 नैनो उद्यम, एक एमएसएमई तथा एक मौजूदा उद्यमिता को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्ताव शामिल थे। सभी मामलों का सत्यापन स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा किया गया था।
समिति ने प्रत्येक आवेदन की पात्रता, परियोजना की व्यवहार्यता और आवेदकों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि का विस्तृत मूल्यांकन किया। गहन जांच के बाद सभी 45 आवेदनों को वित्तीय सहायता और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट के लिए मंजूरी प्रदान की गई। जिला विकास आयुक्त ने कहा कि युवाओं को ऐसे अवसर उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, जो स्थानीय आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने सहायक निदेशक रोजगार को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत मामलों को तुरंत बैंकों को भेजा जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके। साथ ही बैंकों को भी निर्देश दिया गया कि वे ऋणों की शीघ्र स्वीकृति और वितरण सुनिश्चित करें तथा नए उद्यमियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने बताया कि मिशन युवा किश्तवाड़ के युवाओं में आजीविका सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभर रहा है।
बैठक में एडिशनल जिला विकास आयुक्त विनोद कुमार बेहनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी तारिक परवेज़ काज़ी, सहायक निदेशक रोजगार ममता सुदर्शन, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हर्ष रावल, जेके बैंक क्लस्टर कार्यालय के मैनेजर अनिल शर्मा, ईओ किश्तवाड़ विनोद शांत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक में कुल 45 मामलों को समिति के समक्ष रखा गया, जिनमें 43 नैनो उद्यम, एक एमएसएमई तथा एक मौजूदा उद्यमिता को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्ताव शामिल थे। सभी मामलों का सत्यापन स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति ने प्रत्येक आवेदन की पात्रता, परियोजना की व्यवहार्यता और आवेदकों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि का विस्तृत मूल्यांकन किया। गहन जांच के बाद सभी 45 आवेदनों को वित्तीय सहायता और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट के लिए मंजूरी प्रदान की गई। जिला विकास आयुक्त ने कहा कि युवाओं को ऐसे अवसर उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, जो स्थानीय आर्थिक विकास को मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने सहायक निदेशक रोजगार को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत मामलों को तुरंत बैंकों को भेजा जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर सहायता मिल सके। साथ ही बैंकों को भी निर्देश दिया गया कि वे ऋणों की शीघ्र स्वीकृति और वितरण सुनिश्चित करें तथा नए उद्यमियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने बताया कि मिशन युवा किश्तवाड़ के युवाओं में आजीविका सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभर रहा है।
बैठक में एडिशनल जिला विकास आयुक्त विनोद कुमार बेहनाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी तारिक परवेज़ काज़ी, सहायक निदेशक रोजगार ममता सुदर्शन, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हर्ष रावल, जेके बैंक क्लस्टर कार्यालय के मैनेजर अनिल शर्मा, ईओ किश्तवाड़ विनोद शांत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।