{"_id":"647d708446c1fc9c53050c25","slug":"jammu-and-kashmir-maa-sharda-devi-temple-in-teetwal-kupwara-holy-program-held-today-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के टीटवाल में मां शारदा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आज, एलजी ने लिया आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के टीटवाल में मां शारदा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आज, एलजी ने लिया आशीर्वाद
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 05 Jun 2023 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती महास्वामी सोमवार को कुपवाड़ा के टीटवाल स्थित मां शारदा देवी मंदिर में मां शारदा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

LG Manoj Sinha
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
श्रृंगेरी के दक्षिणमनाय श्री शारदा पीठम के 37वें प्रमुख जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती महास्वामी सोमवार को कुपवाड़ा के टीटवाल स्थित मां शारदा देवी मंदिर में मां शारदा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जगदगुरु श्रीश्री विधुशेखर भारती महास्वामी से मुलाकात कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विज्ञापन
Trending Videos
इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में कुपवाड़ा जिले के टीटवाल गांव में किशनगंगा नदी के तट पर नवनिर्मित शारदा मंदिर को जनता के लिए खोल दिया गया। इसका शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऑनलाइन किया। मंदिर खुलने के साथ ही क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है। अब पूरा इलाका मंदिर में घंटियों की आवाज से दिनभर गूंज रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर शारदा पीठ को खोलने की दिशा में काम करेगी। इस एलान का पीओके के एक्टिविस्ट ने स्वागत किया है।
इस मंदिर की वास्तुकला और निर्माण शारदा पीठ के तत्वाधान में पौराणिक शास्त्रों के अनुसार किया गया है। श्रृंगेरी मठ द्वारा दान की गई शारदा मां की मूर्ति को यहां प्रतिष्ठापित किया गया है। कुपवाड़ा में मां शारदा के मंदिर का पुनर्निर्माण होना शारदा-सभ्यता की खोज व शारदा-लिपि के संवर्धन की दिशा में एक आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें- कमांडर बोले: सोशल मीडिया से कश्मीरी युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा पाकिस्तान, नारको टेरर फैलाने की हो रही कोशिश
कब हुआ मंदिर का निर्माण
इस मंदिर का निर्माण कार्य पिछले साल ही शारदा यात्रा मंदिर समिति ने शुरू कराया था। इससे पहले समिति ने लगभग एक कनाल के भूखंड के सीमांकन के बाद 2 दिसंबर 2021 को भूमि पूजन किया था। जिस भूमि पर यह मंदिर बनाया गया है, उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से वापस लिया गया था। इसमें धर्मशाला और एक गुरुद्वारा हुआ करता था।
इन्हें 1947 में कबायलियों ने जला दिया गया था और विभाजन के बाद 1948 में शारदा पीठ की तीर्थ यात्रा बंद कर दी गई थी। पिछले साल स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धर्मशाला की जमीन कश्मीरी पंडितों को लौटाई थी और सेव शारदा सीमिति कश्मीर के सदस्यों ने जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से यहां एक गुरुद्वारा, शारदा मंदिर और एक मस्जिद का निर्माण किया।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: 28 हजार कर्मचारी IT विभाग की रडार पर, सीए सहित 404 करदाताओं के खिलाफ दो मामले दर्ज