सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu kashmir Rajouri: Army man injured in landmine blast

J&K: राजोरी के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास हुआ विस्फोट, सेना का जवान घायल, एयरलिफ्ट कर उधमपुर ले जाया गया

अमर उजाला नेटवर्क, नौशेरा (राजोरी) Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Wed, 27 Sep 2023 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

राजोरी के नौशेरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास एक विस्फोट हुआ है। इसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है। जवान को इलाज के लिए उधमपुर कमान अस्पताल दाखिल कराया गया है।

jammu kashmir Rajouri: Army man injured in landmine blast
प्रतीकात्मक चित्र
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जम्मू संभाग के जिला राजोरी के नौशेरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास एक विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि इलाके में सेना के जवान गश्त पर थे। इस दौरान एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिसके बाद धमाका हो गया। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

Trending Videos


अन्य जवानों ने तुरंत घायल को प्राथमिक उपचार के लिए झांगड़ पहुंचाया। यहां से जवान को आगामी उपचार के लिए हवाई मार्ग से कमान अस्पताल उधमपुर रवाना किया गया। घायल जवान की पहचान नायक धीरज कुमार के तौर पर हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अनंतनाग में गाड़ी में हुआ जोरदार धमाका, आठ श्रमिक झुलसे

उधर, बुधवार सुबह कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले के लारकीपोरा में एक गाड़ी में धमाका हुआ। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में आठ श्रमिक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 
जानकारी के अनुसार, अनंतनाग के लारकीपोरा इलाके में बुधवार को वाहन के अंदर एक रहस्यमय विस्फोट हो गया। विस्फोट आज सुबह एक स्थानीय बाजार के पास हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सकते में आ गए। तभी लोगों ने एक गाड़ी से धुएं को उड़ते हुए देखा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस और लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अन्य वाहनों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों को उपचार चल रहा है। सभी घायल प्रवासी श्रमिक हैं। विस्फोट की प्रकृति की जांच के लिए पुलिस की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि अनंतनाग में लोड कैरियर वाहन में सवार होकर श्रमिक अपने काम पर जा रहे थे। उनके साथ सीमेंट मिक्सर सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन, पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन के डिब्बे भी थे। रास्ते में अचानक धमाका हो गया। इसके चलते आठ लोग घायल हो गए। सभी की हालत स्थिर है। इसमें किसी तरह का आतंकी एंगल नहीं देखा गया है। आगामी जांच की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed