{"_id":"647d6e7a27028720480d1485","slug":"jammu-railway-news-16-small-railway-stations-including-kathua-vijaypur-be-equipped-with-video-surveillance-sy-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेलवे पर तीसरी आंख: कठुआ, विजयपुर सहित 16 छोटे रेलवे स्टेशन वीडियो सर्विलांस सिस्टम से होंगे लैस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेलवे पर तीसरी आंख: कठुआ, विजयपुर सहित 16 छोटे रेलवे स्टेशन वीडियो सर्विलांस सिस्टम से होंगे लैस
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 05 Jun 2023 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू संभाग के कठुआ, विजयपुर, बाड़ी ब्राह्मणा सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। हर तीन स्टेशन का एक संयुक्त कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यहां से स्टेशन प्लेटफार्म की हर गतिविधियों पर आरपीएफ की नजर रहेगी।

कठुआ रेलवे स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील जम्मू-कश्मीर के छोटे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कवच मजबूत किया जाएगा। इन स्टेशनों पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। फिरोजपुर मंडल के अधीन आने वाले जम्मू संभाग के 16 रेलवे स्टेशनों को वीडियो सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
रेलवे टेल द्वारा यह कार्य निर्भय फंड के तहत किया जा रहा है। जम्मू संभाग के कठुआ, विजयपुर, बाड़ी ब्राह्मणा सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। हर तीन स्टेशन का एक संयुक्त कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यहां से स्टेशन प्लेटफार्म की हर गतिविधियों पर आरपीएफ की नजर रहेगी। उत्तर रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। जनवरी 2024 तक रेल टेल ने सीसीटीवी लगाने के कार्य को पूरा करने का दावा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कमांडर बोले: सोशल मीडिया से कश्मीरी युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा पाकिस्तान, नारको टेरर फैलाने की हो रही कोशिश
फिरोजपुर मंडल के अधीन 169 स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में एनएसजी छह श्रेणी के 27 और एनएसजी श्रेणी के तीन यानी कुल 30 रेलवे स्टेशन हैं। जम्मू संभाग के 16 रेलवे स्टेशनों को सिस्टम से लैस किया जा रहा है। बाड़ी ब्राह्मणा, विजयपुर, मजालता सहित अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टाॅपेज कम होते हैं। शरारती तत्वों और नशा करने वालों का स्टेशन के आसपास जमावाड़ा रहता है। अब सीसीटीवी के लगने से स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा।
जम्मू संभाग के करीब 16 छोटे रेलवे स्टेशनों पर वीडियाे सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। मंडल से इसकी मंजूरी मिल गई है। जल्द काम शुरू होगा। जनवरी 2024 तक इसे पूरा किया जाएगा। -सोनू श्रीवास्तव, रेल टेल जम्मू-कश्मीर प्रमुख।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: 28 हजार कर्मचारी IT विभाग की रडार पर, सीए सहित 404 करदाताओं के खिलाफ दो मामले दर्ज