{"_id":"61b21cbed990f45c2b72adbe","slug":"preparations-to-deal-with-landslides-and-avalanches-in-jammu-and-kashmir-instructions-to-the-deputy-commissioners-to-update-the-data","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन और हिमस्खलन से निपटने की तैयारी, उपायुक्तों को डाटा अपडेट करने के निर्देश ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन और हिमस्खलन से निपटने की तैयारी, उपायुक्तों को डाटा अपडेट करने के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 10 Dec 2021 01:59 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी शुरू की है। इसके तहत जिला उपायुक्तों को इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क (आईडीआरएन) पोर्टल पर जिले से संबंधी डाटा अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए है।

जम्मू में भूस्खलन
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में बाढ़, भूकंप, सूखा, भूस्खलन व हिमस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को केंद्रीय गृह विभाग के अंतर्गत इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क (आईडीआरएन) पोर्टल पर जिले से संबंधी डाटा अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम के तहत भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में जान-माल का कम नुकसान हो और सक्रियता से आपदाओं का सामना किया जा सके। नई दिल्ली स्थित एनआईसी आईडीआरएन पोर्टल का संचालन कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर सहित सभी प्रदेश सरकारों से कहा गया है कि वह वेब पोर्टल पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी जानकारियों को अपडेट करें ताकि भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयारी रखी जा सके। आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव नाजिम खान की तरफ से इस संबंध में बकायदा सर्कुलर जारी किया गया है।
सर्कुलर के अनुसार इंडिया डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क वेब आधारित प्लेटफार्म है जोकि आपात स्थिति में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा उपकरणों की सूची व कुशल मानव स्त्रोत का प्रबंधन करता है ताकि बेहतर तरीके से तैयारी हो सके । जिला उपायुक्तों को आईडीआरएन बेव पोर्टल पर सभी जानकारियों को जल्द से जल्द अपडेट करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बाढ़, भूकंप, भूस्खलन व हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं और इसमें बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति होती है।