{"_id":"61717de012a902121f5252d5","slug":"terrorist-attack-and-heavy-firing-in-chhanpora-srinagar-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के छानपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के घिरे होने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के छानपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के घिरे होने की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 21 Oct 2021 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की है। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबल, फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीनगर के छानपोरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की है। जवाबी कार्रवाई के साथ सुरक्षाबलों और आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। एक से दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। शुरुआती 15 मिनट भारी गोलाबारी हुई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल न हो सकें इसके लिए लाइट की विशेष व्यव्स्था की गई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
यह भी पढ़ें- पुंछ मुठभेड़: आईईडी से उड़ाए गए आतंकी ठिकाने, ड्रोन से किए गए ग्रेनेड हमले, मददगारों की तलाश में जुटी सेना
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कार्यों के चलते बौखलाए हुए हैं आतंकी
अनुच्छेद-370 हटाए जाने और प्रदेश में विकास कार्यों के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर शांति भंग करने की नापाक कोशिशें कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मंसूबों को विफल करने के लिए तेजी से कार्रवाई शुरू की है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घने जंगल में प्राकृतिक गुफाएं बन रहीं ऑपरेशन में अड़चन, ग्राउंड जीरो पर हैं चुनौतीपूर्ण हालात
आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- डीजीपी
डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि आतंकी नहीं चाहते कि घाटी के लोग और उनके बच्चे आगे बढ़ें। आतंकियों की इस साजिश को न सिर्फ पुलिस बल्कि अन्य सुरक्षा एजंसियां बेहतर तालमेल से मुंहतोड़ जवाब देंगी। साथ ही अवाम की ओर से भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।