{"_id":"68bc15c7e3a6883b2b047893","slug":"jharkhand-news-two-students-were-crushed-by-a-pickup-van-in-gumla-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गुमला में दो छात्रों को पिकअप वैन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर; ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गुमला में दो छात्रों को पिकअप वैन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर; ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/गुमला
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 06 Sep 2025 04:37 PM IST
सार
Jharkhand News Today: दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को तेज रफ्तार वाहन ने दो मासूम जिंदगियों को झकझोर दिया। एनएच-23 पर नवाटोली नहर के पास मदरसा से लौट रहे दो छात्रों को एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र गुमला के हटू स्थित मदरसे में पढ़ाई करते थे और शनिवार को अपने गांव सुपा लौट रहे थे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगा दिया जाम
जैसे ही वे नवाटोली नहर के पास हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र फरहान मिर्दाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र मुरसिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का इलाज जसलोक अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया।
बयान: लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम; गहरे सदमे में सहपाठी
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए चालक की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण ही आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: पत्नी ने शराबी पति की हत्या कर घर में दबाया शव, 10 दिन बाद खुला राज
Trending Videos
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगा दिया जाम
जैसे ही वे नवाटोली नहर के पास हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र फरहान मिर्दाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र मुरसिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का इलाज जसलोक अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान: लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम; गहरे सदमे में सहपाठी
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए चालक की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण ही आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: पत्नी ने शराबी पति की हत्या कर घर में दबाया शव, 10 दिन बाद खुला राज