{"_id":"68b47c8f00a483070701c120","slug":"militants-opened-fire-at-a-road-construction-site-in-palamu-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: पलामू में सड़क निर्माण स्थल पर उग्रवादियों ने की फायरिंग, घटना स्थल से एक खोखा हुआ बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: पलामू में सड़क निर्माण स्थल पर उग्रवादियों ने की फायरिंग, घटना स्थल से एक खोखा हुआ बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/पलामू
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 31 Aug 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand News: झारखंड के पलामू क्षेत्र में नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग करके दहशत फैलाने की कोशिश की है। घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण स्थल पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर नगीना के नाम पर हवाई फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि दो बाइक से आए पांच उग्रवादियों ने खुद को टीएसपीसी का सदस्य बताते हुए निर्माण कंपनी से रंगदारी की मांग की और फायरिंग करके फरार हो गए। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें- UP: छह घंटे में किए पोते के छह टुकड़े... सिर और धड़ मिला पर हाथ-पैर नहीं, इस शख्स के कहने पर दादा ने किया कत्ल
नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इलाके में टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बतया की टीएसपीसी के नक्सली सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते का सदस्य बतया हैं फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट होगा। नक्सली थे या फिर अपराधी.. फिलहाल पूरे एरिया में पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MP News: टीएमसी सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग, विवादित बयान के बाद एमपी में सियासत गर्म; अब आगे क्या?

ये भी पढ़ें- UP: छह घंटे में किए पोते के छह टुकड़े... सिर और धड़ मिला पर हाथ-पैर नहीं, इस शख्स के कहने पर दादा ने किया कत्ल
विज्ञापन
विज्ञापन
नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इलाके में टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बतया की टीएसपीसी के नक्सली सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते का सदस्य बतया हैं फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अनुसंधान के बाद यह स्पष्ट होगा। नक्सली थे या फिर अपराधी.. फिलहाल पूरे एरिया में पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MP News: टीएमसी सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की उठी मांग, विवादित बयान के बाद एमपी में सियासत गर्म; अब आगे क्या?