{"_id":"6929a8f9efecfce93901215f","slug":"naxal-affected-west-singhbhum-chaibasa-news-one-woman-killed-two-seriously-injured-in-ied-blast-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: चाईबासा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला की मौत दो घायल; एसपी अमित रेणु ने की पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: चाईबासा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला की मौत दो घायल; एसपी अमित रेणु ने की पुष्टि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंहभूम/ रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 08:13 PM IST
सार
चाईबासा के जराईकेला थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की पुष्टि एसपी अमित रेणु ने की है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सली गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से आम लोग लगातार नुकसान उठा रहे हैं।
Trending Videos
शुक्रवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलभोंगा जंगल में आईईडी विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेणु ने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची
चाईबासा एसपी अमित रेनी ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियां सक्रिय रही हैं। सुरक्षा बल लगातार अभियान चलाकर इलाके में नक्सल प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची व पूरे जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, ताकि अन्य किसी भी संभावित विस्फोटक को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।
'आईईडी नक्सलियों की सामान्य रणनीति का हिस्सा'
एसपी ने कहा कि आईईडी नक्सलियों की सामान्य रणनीति का हिस्सा होता है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाना होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, गड्ढे या तार जैसी चीज़ दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। नीचे तस्वीर में घायल घायल महिलाओं को आप देख सकते हैं।
आईईडी पर पैर पड़ते ही धमाका हो गया
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण किसी कार्य से जंगल की ओर जा रहे थे। रास्ते में छिपाए गए आईईडी पर पैर पड़ते ही धमाका हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री आज देंगे 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच में जुट गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
इस खबर को बढ़ाया जा रहा है।