सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   There is a plan to develop Belgarhia in Dhanbad as a model township. Statement of Coal Secretary

बेलगढ़िया को मिलेगा नया स्वरूप: केंद्र सरकार बनाएगी आधुनिक मॉडल टाउनशिप; कोयला सचिव ने दी अहम जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/ धनबाद Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 09:14 PM IST
सार

केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद स्थित बेलगढ़िया को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने जा रही है। कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने टाउनशिप का दौरा कर आश्वासन दिया कि सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विज्ञापन
There is a plan to develop Belgarhia in Dhanbad as a model township. Statement of Coal Secretary
कोयला सचिव विक्रम देव दत्त बेलगढ़िया को मॉडल टाउनशिप के कार्यक्रम के दौरान। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद स्थित बेलगढ़िया को मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। यह जानकारी कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को दी। यह टाउनशिप झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) द्वारा उन परिवारों के पुनर्वास के लिए विकसित की गई है, जो भूमिगत कोयला खदानों में लगी आग और भू-धंसान से प्रभावित क्षेत्रों में रहते थे।

Trending Videos

 

'आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी'
नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के दौरान दत्त ने बताया कि इस परियोजना के तहत बेलगढ़िया के निवासियों को पानी, बिजली, सुरक्षा, रोजगार और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने टाउनशिप का दौरा कर विस्थापित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। दत्त ने आश्वासन दिया कि बेलगढ़िया में जल्द ही धनबाद की अन्य कॉलोनियों की तरह सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

'मॉडल कॉलोनी के रूप में बदला जाएगा'
दत्त ने कहा कि बेलगढ़िया आवासीय क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मॉडल कॉलोनी के रूप में बदला जाएगा। एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार, अब भी 1.4 लाख से अधिक परिवार बेहद खतरनाक क्षेत्रों में रहते हैं, जिनमें से अब तक केवल लगभग 4,000 परिवारों का ही सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास किया जा सका है।


ये भी पढ़ें-  Jharkhand News: चाईबासा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला की मौत दो घायल; एसपी अमित रेणु ने की पुष्टि

झरिया की आग प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे अधिकारी
दत्त ने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन सनोज कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर टाउनशिप में पौधारोपण भी किया। अपने दो दिवसीय धनबाद दौरे के दौरान कोयला सचिव झरिया की आग प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) व JRDA अधिकारियों के साथ पुनर्वास प्रक्रिया की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें आग और भू-धंसान प्रभावित क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने को लेकर चर्चा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed