बेलगढ़िया को मिलेगा नया स्वरूप: केंद्र सरकार बनाएगी आधुनिक मॉडल टाउनशिप; कोयला सचिव ने दी अहम जानकारी
केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद स्थित बेलगढ़िया को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने जा रही है। कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने टाउनशिप का दौरा कर आश्वासन दिया कि सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विस्तार
केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद स्थित बेलगढ़िया को मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। यह जानकारी कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को दी। यह टाउनशिप झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) द्वारा उन परिवारों के पुनर्वास के लिए विकसित की गई है, जो भूमिगत कोयला खदानों में लगी आग और भू-धंसान से प्रभावित क्षेत्रों में रहते थे।
'आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी'
नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के दौरान दत्त ने बताया कि इस परियोजना के तहत बेलगढ़िया के निवासियों को पानी, बिजली, सुरक्षा, रोजगार और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने टाउनशिप का दौरा कर विस्थापित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। दत्त ने आश्वासन दिया कि बेलगढ़िया में जल्द ही धनबाद की अन्य कॉलोनियों की तरह सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
'मॉडल कॉलोनी के रूप में बदला जाएगा'
दत्त ने कहा कि बेलगढ़िया आवासीय क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मॉडल कॉलोनी के रूप में बदला जाएगा। एक आधिकारिक सर्वेक्षण के अनुसार, अब भी 1.4 लाख से अधिक परिवार बेहद खतरनाक क्षेत्रों में रहते हैं, जिनमें से अब तक केवल लगभग 4,000 परिवारों का ही सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास किया जा सका है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: चाईबासा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक महिला की मौत दो घायल; एसपी अमित रेणु ने की पुष्टि
झरिया की आग प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे अधिकारी
दत्त ने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन सनोज कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर टाउनशिप में पौधारोपण भी किया। अपने दो दिवसीय धनबाद दौरे के दौरान कोयला सचिव झरिया की आग प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण करेंगे और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) व JRDA अधिकारियों के साथ पुनर्वास प्रक्रिया की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें आग और भू-धंसान प्रभावित क्षेत्रों से परिवारों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने को लेकर चर्चा होगी।