सब्सक्राइब करें

Coronavirus Vaccine: क्या भारत के बिना पूरा नहीं हो पाएगा कोरोना वैक्सीन का सपना? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 10 Sep 2020 05:10 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine updates in hindi India vaccine production update covid vaccine update
Coronavirus Vaccine - फोटो : Pixabay/Amarujala

रूस की सरकार अपने यहां बनी कोरोना वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' के उत्पादन में तेजी लाने के लिए भारत के साथ चर्चा में है। रूसी चाहते हैं कि अपनी वैक्सीन के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए वो भारत की औद्योगिक सुविधाओं और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करें। वहीं भारत को भी यह 'सिर्फ फायदे' की ही बात लग रही है। भारत में कोविड-19 वैक्सीन संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी के पॉल ने कहा है कि भारत बड़ी मात्रा में उस (स्पूतनिक-5) वैक्सीन का उत्पादन कर सकता है जो रूस के लिए तो बढ़िया होगा ही, साथ ही भारत के लिए भी यह एक जबरदस्त मौका होगा। साथ ही दुनिया को भी हम वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे। 



उन्होंने जानकारी दी है कि 'रूस ने अपने कोविड-19 वैक्सीन 'स्पूतनिक-5' के तीसरे चरण के परीक्षण और भारतीय कंपनियों द्वारा इसके विनिर्माण के लिए उचित माध्यमों के जरिये भारत सरकार से बात शुरू की और अच्छी बात ये है कि दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर सकारात्मक विमर्श हो रहा है।' उन्होंने बताया कि 'भारतीय वैज्ञानिक स्पूतनिक-5 के पहले के दो ट्रायल्स के डेटा का अध्ययन कर रहे हैं जिसके बाद जरूरत के आधार पर तीसरे चरण के ट्रायल की कार्यवाही शुरू की जायेगी।' 

Trending Videos
Coronavirus Vaccine updates in hindi India vaccine production update covid vaccine update
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

भारतीय दवा कंपनियों से सहयोग की उम्मीद

रूस ने स्पूतनिक-5 को बाजार में लाने के लिए 'फास्ट-ट्रैक' तरीका आजमाया है, जिसके तहत पुतिन प्रशासन ने इस वैक्सीन को कुछ आपातकालीन स्वीकृतियां दी हैं। हालांकि लैंसेट हेल्थ जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, स्पूतनिक-5 के नतीजे कोरोना से लड़ने में बढ़िया पाए गए हैं। रूस चाहता है कि इस वैक्सीन को जल्द से जल्द सभी स्वीकृतियां दिलाकर बाजार में लाया जाए, मगर फिर भी रूस के सामने जो एक बड़ी चुनौती बचती है, वो इस वैक्सीन के उत्पादन की है और इसी के लिए रूस की सरकार ने भारत सरकार के जरिये भारतीय दवा कंपनियों से सहयोग मांगा है।

डॉक्टर पॉल के अनुसार, 'भारत सरकार ने कई भारतीय कंपनियों से पूछा है कि कौन-कौन इस रूसी वैक्सीन को तैयार करने की इच्छुक हैं? तो तीन भारतीय कंपनियां अब तक सामने आई हैं जिन्होंने इसकी इच्छा जाहिर की है। कई कंपनियां रूस सरकार के प्रस्ताव का अध्ययन कर रही हैं और कई अपनी रूसी समकक्षों से इस बारे में चर्चा कर रही हैं।' 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Vaccine updates in hindi India vaccine production update covid vaccine update

सबकी निगाहें कोरोना वायरस की वैक्सीन पर

दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के दो करोड़ 75 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब नौ लाख लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। संक्रमण के मामले में अब ब्राजील को पीछे छोड़, भारत दूसरे स्थान पर आ गया है। ऐसी स्थिति में जाहिर है कि सबकी निगाहें कोरोना वायरस की वैक्सीन पर हैं, जिसे भारत समेत कई देश बनाने की कोशिश में हैं। 

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के दर्जनों क्लीनिकल ट्रायल हो रहे हैं और कुछ देशों में अब तीसरे फेज के ट्रायल शुरू करने की बात हो रही है। वैक्सीन के इंतजार के बीच यह काफी हद तक स्पष्ट हुआ है कि महज वैक्सीन बन जाने से लोगों की मुश्किलें रातों-रात खत्म नहीं हो जाएंगी, क्योंकि आम लोगों तक इसे पहुंचाने की एक लंबी और जटिल प्रक्रिया होती है। 

Coronavirus Vaccine updates in hindi India vaccine production update covid vaccine update
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI

ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (वैश्विक बौद्धिक संपदा अधिकार) के तहत वैक्सीन बनानेवाले को 14 साल तक डिजाइन और 20 साल तक पेटेंट का अधिकार मिलता है, लेकिन इस अप्रत्याशित महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकारें 'अनिवार्य लाइसेंसिंग' का जरिया भी अपना रही हैं ताकि कोई थर्ड-पार्टी इसे बना सके, यानी कोरोना महामारी से जूझ रहे किसी देश की सरकार कुछ दवा कंपनियों को इसके निर्माण की इजाजत दे सकती हैं। 

विज्ञापन
Coronavirus Vaccine updates in hindi India vaccine production update covid vaccine update
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

कितना बड़ा है भारत का वैक्सीन बाजार?

बात दवाओं की हो तो जेनेरिक दवाएं बनाने और उनके निर्यात के मामले में भारत टॉप के देशों में शामिल है। साल 2019 में भारत ने 201 देशों को जेनेरिक दवाईयां बेचीं और अरबों रुपये की कमाई की। मगर इंटरनेशनल मार्केट एनालिसिस रिसर्च एंड कन्सल्टिंग (आईएमएआरसी) ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार, 'भारत इस समय दुनिया में वैक्सीन उत्पादक और आपूर्तिकर्ता देशों की फेहरिस्त में भी 'सबसे अग्रणी देशों में से एक' है जो अकेले ही यूनीसेफ को 60 प्रतिशत वैक्सीन बनाकर देता है।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed