सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Food ›   Homemade Cookies Recipe Without Oven Bina Microwave Cookies Kaise Banaye in hindi

Homemade Cookies: बिना माइक्रोवेव कूकीज कैसे बनाएं? घर पर आसानी से बनने वाली कुरकुरी कुकीज

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 17 Jan 2026 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Cookies Recipe Without Oven: अगर आप घर पर कूकीज बनाना चाहती हैं लेकिन आपके पास माइक्रोवेव या ओवन नहीं है तो भी सरल विधि से कूकीज बनाई जा सकती है, वो भी बिना गैस स्टोव पर।

Homemade Cookies Recipe Without Oven Bina Microwave Cookies Kaise Banaye in hindi
Cookies - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Cookies Recipe Without Oven: कूकीज खाना तो सबको पसंद होता है, खासकर बच्चों को। लेकिन बाजार में मिलने वाली कूकीज का अधिक सेवन जेब और स्वास्थ्य दोनों पर असर डाल सकता है। घर पर बनी कूकीज फ्रेश, बजट फ्रेंडली और लजीज बनती हैं।घर पर बनी कुकीज की खुशबू में जो अपनापन होता है, वह बाजार की किसी भी पैकेट वाली मिठास से बड़ा होता है। लेकिन अक्सर लोग सोचते हैं कि कुकीज बनाने के लिए माइक्रोवेव या ओवन जरूरी है। हालांकि आप बिना माइक्रोवेव, सिर्फ गैस चूल्हे और कढ़ाही से भी स्वादिष्ट और कुरकुरी कुकीज बना सकते हैं।

Trending Videos


गैस स्टोव पर भी आप आसानी से बाजार जैसे स्वाद वाली कुरकुरी कूकीज बना सकते हैं। यहां बिना माइक्रोवेव कूकीज बनाने की सरल विधि बताई जा रही है, जिसे अपनाकर आप घर पर बाजार जैसी कूकीज आसानी से बना सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बिना माइक्रोवेव कुकीज बनाने की सरल विधि


कूकीज बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा- 1 कप
  • मक्खन- आधा कप 
  • पिसी चीनी- आधा कप
  • बेकिंग पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • वनीला एसेंस -कुछ बूंदें
  • चॉकलेट चिप्स या ड्राई फ्रूट्स- इच्छानुसार


Special Tricolor Recipes: गणतंत्र दिवस के लिए स्कूल में बच्चे को बना कर दें ये खास तिरंगा रेसिपी



कूकीज बनाने की विधि

स्टेप 1- एक बाउल में मक्खन और चीनी को हल्का व क्रीमी होने तक फेंटें।
स्टेप 2- इसमें वनीला एसेंस मिलाएं।
स्टेप 3- अब मैदा और बेकिंग पाउडर छानकर डालें और मुलायम आटा गूंथ लें।
स्टेप 4- आटे से छोटी-छोटी गोल टिक्कियां बनाएं।
स्टेप 5- एक भारी तली की कढ़ाही में नीचे नमक की परत बिछाएं और स्टैंड रखें।
स्टेप 6- प्लेट पर कुकीज रखकर ढक दें और धीमी आंच पर 20–25 मिनट पकाएं।
स्टेप 7- ठंडा होने पर कुकीज अपने आप कुरकुरी हो जाएंगी।

ध्यान रखें कूकीज बनाते समय आंच तेज न करें, वरना कुकीज ऊपर से जल सकती हैं और अंदर से कच्ची रह जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed