{"_id":"6969ba536a40a74f1c0800d7","slug":"republic-day-2026-special-tricolor-recipes-ideas-for-kids-lunch-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Special Tricolor Recipes: गणतंत्र दिवस के लिए स्कूल में बच्चे को बना कर दें ये खास तिरंगा रेसिपी","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Special Tricolor Recipes: गणतंत्र दिवस के लिए स्कूल में बच्चे को बना कर दें ये खास तिरंगा रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:58 AM IST
सार
Republic Day Recipes: अगर इस गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने बच्चे के लंच में कुछ खास रखना चाहते हैं तो यहां कुछ पकवानों की रेसिपी हम आपको देंगे।
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के लिए स्कूल में बच्चे को बना कर दें ये खास तिरंगा रेसिपी
- फोटो : Adobe stock
Tricolor Recipes For Kids Lunch: गणतंत्र दिवस का दिन बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन हर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस दिन का जश्न मनाने के लिए बच्चेै खूब अच्छे से तैयार होकर स्कूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लंच बॉक्स में कुछ विशेष रखना चाहते हैं, तो इस अवसर पर रंग-बिरंगे, स्वादिष्ट और हेल्दी पकवानों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
Trending Videos
ट्राई कलर इडली
- फोटो : instagram
ट्राई कलर इडली
- ट्राई कलर इडली बनाने के लिए सबसे पहले बैटर तैयार करना होगा, जिसमें तीन हिस्सों में मिश्रण तैयार किया जाता है।
- पहला सफेद बैटर (साधारण इडली बैटर), दूसरा हरा बैटर (पालक प्यूरी मिलाकर), और तीसरा नारंगी बैटर (गाजर प्यूरी मिलाकर)।
- अब तीनों बैटर्स को इडली मोल्ड्स में तिरंगे के रंगों के हिसाब से अच्छे से भरें और स्टीम करें।
- ये स्वादिष्ट और पौष्टिक इडली बच्चों के लंच बॉक्स में एक रंगीन और सेहतमंद विकल्प है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्राई कलर ढोकला
- फोटो : instagram
ट्राई कलर ढोकला
- ट्राई कलर ढोकला बनाने के लिए बैटर तैयार करें और इसे तीन हिस्सों में बांट लें।
- पहले हिस्से में हल्दी डालकर, दूसरे हिस्से में पालक का पेस्ट मिलाकर, और तीसरे हिस्से में गाजर का पेस्ट मिलाकर नारंगी बैटर तैयार करें।
- अब इन तीनों बैटर्स को एक-एक करके ढोकला मोल्ड्स में डालें और स्टीम करें।
- तिरंगे रंगों में ढोकला तैयार हो जाएगा।
ट्राई कलर पुलाव
- फोटो : instagram
ट्राई कलर पुलाव
- ट्राई कलर पुलाव बनाने के लिए पहले चावल को अच्छे से धोकर 20 मिनट के लिए भिगोकर तीन हिस्सों में चावल बांट लें।
- पहले हिस्से में हल्दी डालकर केसरिया चावल, दूसरे हिस्से में पालक प्यूरी डालकर और तीसरे हिस्से में गाजर प्यूरी डालकर नारंगी चावल तैयार करें।
- अब एक पैन में घी गर्म करके उसमें सारे रंगीन चावलों को धीरे-धीरे मिलाएं और हल्के से फ्राई करें।
- ये पुलाव बच्चों के लिए एक पौष्टिक, रंग-बिरंगा और स्वादिष्ट लंच विकल्प हो सकता है।
विज्ञापन
ट्राई कलर चीला
- फोटो : instagram
ट्राई कलर चीला
- ट्राई कलर चीला बनाने के लिए बेसन का बैटर तैयार करें। फिर इसे तीन हिस्सों में बांट लें।
- तीनों रंगों के हिसाब से तीन बैटर तैयार कर लें।
- अब तवे पर थोड़ा सा तेल गर्म करें और तीनों बैटर्स को तवे पर तिरंगे के रंगों में डालकर चीला सेंकें।
- इसे बच्चों के लंच बॉक्स में डालने के लिए यह एक शानदार, स्वादिष्ट और सेहतमंद ऑप्शन है।