{"_id":"6934ff71aa30f618b408c706","slug":"kitchen-tips-how-to-make-desi-chyawanprash-at-home-naturally-recipe-step-by-step-process-2025-12-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chyawanprash recipe: सुबह की ताकत और सर्दी से सुरक्षा, जानें कैसे बनाएं घर का पुराना च्यवनप्राश","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Chyawanprash recipe: सुबह की ताकत और सर्दी से सुरक्षा, जानें कैसे बनाएं घर का पुराना च्यवनप्राश
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:24 AM IST
सार
Chyawanprash recipe: आंवला विटामिन-C का खजाना, जड़ी-बूटियाँ और मसाले साथ तैयार च्यवनप्राश प्रतिरोधक क्षमता, पाचन शक्ति, ऊर्जा और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
विज्ञापन
च्यमप्रास
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Chyawanprash recipe : सर्द हवाओं से शरीर अपनी कोमलता खो देता है और सुस्ती महसूस करता है। ऐसे में सर्दियों में उस एक चम्मच च्यवनप्राश, गुनगुने दूध के साथ आयुर्वेदिक दवाई हो जाता है। पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों से निकला यह हर्बल मिश्रण, सिर्फ स्वाद नहीं, शुद्ध स्वास्थ्य की गारंटी देता है। खुद की रसोई में आंवले की खटास, शहद की मिठास और जड़ी-बूटियों की सुगंध से रोग प्रतिरोधी मिश्रण बनता है।
Trending Videos
वैसे तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं, फिर भी सैकड़ों वर्षों पुरानी इस जैविक विधा को घर पर बनाकर शरीर को असली ताकत और रोग प्रतिरोधी क्षमता दे सकते हैं। बिना मिलावट, बिना शॉर्टकट और शुद्ध चमनप्राश घर पर बनाने की विधि यहां बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पर च्यवनप्राश कैसे बनाएं?
- एक किलो ताजा आंवला धोकर प्रेशर कुकर में दो सीटी दें। ठंडा होने पर बीज निकालकर पल्प बना लें।
- चुनी हुई सूखी जड़ी-बूटियों जैसे पिप्पली, गुडुची और अश्वगंधा आदि 1 लीटर पानी में 1–2 घंटे धीमी आंच पर उबालें, जब तक पानी लगभग आधा न रह जाए। फिर इसे छलनी या मलमल से छान लें। यही आपकी हर्बल शक्ति होगी।
- एक भारी तले की कढ़ाई में आंवला पल्प और हर्बल डेकोक्शन मिलाएं। फिर गुड़ या चीनी डालकर धीमी आंच पर पकाए। लगातार चलाते रहें। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और पैन के किनारों से अलग होने लगे, तब 4–5 चम्मच देसी घी मिलाएं।
- जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तब शहद मिलाएं। साथ ही दालचीनी, इलायची जैसे मसाले भी डालें ताकि स्वाद भी मिले और प्रभाव भी।
- पूरी तरह ठंडा होने पर एयर-टाइट काँच की बोतल या जार में भर लें। यह मिश्रण महीनों तक सुरक्षित रहता है। रोज़ाना 1–2 चम्मच खाली पेट या गुनगुने दूध के साथ लेना अच्छा रहता है।