मां दुर्गा के देश- दुनिया में कई मंदिर हैं, जहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। आज हम आपको यूपी में स्थित मां के कुछ मंदिरों के बारे में बताएंगे जिन मंदिरों से भक्तों का अटूट विश्वास जुड़ा हुआ है। इस साल शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत शनिवार, 17 अक्तूबर यानी आज से हो गई है। देशभर में 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक शारदीय नवरात्रि की धूम रहेगी। नवरात्रि के दौरान मां के मंदिरों में काफी भीड़ रहती है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से मां के मंदिरों में भीड़ अधिक नहीं रहेगी। अगली स्लाइड्स में जानिए यूपी में स्थित मां के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में....
{"_id":"5f8825618ebc3e9b9f3720fc","slug":"shardiya-navratri-2020-october-famous-temple-of-mata-rani-in-uttarpradesh-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Navratri 2020: यूपी में प्रसिद्ध हैं मां दुर्गा के ये मंदिर, भक्तों का जुड़ा है अटूट विश्वास","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Navratri 2020: यूपी में प्रसिद्ध हैं मां दुर्गा के ये मंदिर, भक्तों का जुड़ा है अटूट विश्वास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Sat, 24 Oct 2020 06:04 AM IST
विज्ञापन
मां दुर्गा के देश- दुनिया में कई मंदिर हैं
- फोटो : social media
Trending Videos
नवरात्रि 2020
- फोटो : social media
मां ललिता देवी मंदिर
- मां ललिता देवी मंदिर सीतापुर के मिश्रिख के पास नैमिषधाम में स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां के इस पावन मंदिर में दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां ललिता देवी मंदिर में मां के दर्शन करने के लिए दूर- दूर से भक्त आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि 2020
- फोटो : social media
शैलपुत्री मंदिर
- शैलपुत्री मंदिर काशी नगरी वाराणसी के अलईपुर क्षेत्र में स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रथम नवरात्रि के दिन इस मंदिर में मां के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मां के इस पावन धाम में मां के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।
नवरात्रि 2020
- फोटो : social media
तरकुलहा मंदिर
- तरकुलहा मंदिर गोरखपुर में स्थित है। मां के इस पावन मंदिर का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि क्रांतिकारी बंधू सिंह उस अंग्रेज का सिर काटकर देवी मां के चरणों में समर्पित कर देते थे जो भी मंदिर के पास से गुजरता था।
विज्ञापन
नवरात्रि 2020
- फोटो : social media
देवी पाटन मंदिर
- देवी पाटन मंदिर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी पाटन मंदिर में मां के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मां के इस पावन धाम में भक्तों का तांता लगा रहता है।