IND W vs SL W Live: क्रिकेट में भारत की बेटियों ने जीता स्वर्ण, फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराया
{"_id":"65110ff01c0457ab01080f30","slug":"ind-w-vs-sl-w-final-live-score-asian-games-cricket-final-2023-gold-medal-match-india-vs-sri-lanka-scorecard-2023-09-25","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND W vs SL W Live: क्रिकेट में भारत की बेटियों ने जीता स्वर्ण, फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 25 Sep 2023 02:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Asian Games 2023 Cricket Final India vs Sri Lanka Women : 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका से था। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 117 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:43 PM, 25-Sep-2023
महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया
हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल यानी स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला 19 रन से जीत लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा 15 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को आउट किया। मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष नौ रन, दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में श्रीलंका की टीम की शुरुआत भी खराब रही थी। तितास साधु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चमारी अटापट्टू (12), अनुष्का संजीवनी (1) और विश्मी गुणारत्ने (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद हसिनी परेरा और निलाक्षी डि सिल्वा ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। पूजा ने निलाक्षी (23) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। राजेश्वरी ने हसिनी (25) को आउट किया। दीप्ति ने ओशादी राणासिंघे (19), देविका वैद्य ने कविशा दिलहारी (5) और राजेश्वरी ने सुगंदिका कुमारी को आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। भारत की ओर से तितास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी को दो विकेट मिले। दीप्ति, पूजा और देविका को एक-एक विकेट मिला।
02:30 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: श्रीलंका को छठा झटका
श्रीलंका को 18वें ओवर में 86 के स्कोर पर छठा झटका लगा। दीप्ति ने रानासिंघे को आउट किया। 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 87 रन है। श्रीलंका को 12 गेंदों में 30 रन की जरूरत है।02:01 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: श्रीलंका को चौथा झटका
11 ओवर के बाद श्रीलंका ने चार विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं। फिलहाल ओशादी रानासिंघे एक रन और निलाक्षी डीसिल्वा 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ ने हसिनी परेरा को आउट किया। वह 22 गेंदों में 25 रन बना सकीं। वहीं, तितास साधु ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका को 54 गेंदों में 63 रन की जरूरत है।01:47 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: श्रीलंका को 85 रन की जरूरत
आठ ओवर के बाद श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल हसिनी परेरा 13 रन और निलाक्षी डिसिल्वा पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका को अब 72 गेंदों में 85 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को सात विकेट चाहिए। तितास साधु ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके हैं।01:31 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: तितास साधु ने अटापट्टू को किया आउट
स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज तितास साधु ने कहर बरपाया है। एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद श्रीलंकाई पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने श्रीलंका की सबसे खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान चमारी अटापट्टू को भी आउट किया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना सकीं। पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन है। टीम को 90 गेंदों में 102 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को स्वर्ण जीतने के लिए सात विकेट चाहिए।01:19 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: श्रीलंका को एक ओवर में दो झटके
श्रीलंकाई पारी के तीसरे ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज तितास साधु ने कहर बरपाया। उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटकाए। श्रीलंका को 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। तितास साधु ने ओवर की पहली गेंद पर अनुष्का संजीवनी को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। संजीवनी एक रन बना सकीं। इसके बाद चौथी गेंद पर विष्मी गुणारत्ने को क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल कप्तान चमारी अटापट्टू 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ निभाने हसिनी परेरा आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:58 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा
19वें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया को स्वर्ण पदक जीतने के लिए श्रीलंका को 116 से कम स्कोर पर रोकना है। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा 15 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को आउट किया। मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष नौ रन, दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने दो-दो विकेट लिए।
12:47 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: ऋचा और हरमनप्रीत आउट
भारत को 17वें ओवर में 102 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रनावीरा ने ऋचा घोष को संजीवनी के हाथों कैच कराया। वह छह गेंदों में नौ रन बना सकीं। इसमें एक छक्का शामिल हैं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आईं। 18वें ओवर में वह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं हरमनप्रीत कुछ खास नहीं कर सकीं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 106 रन है। फिलहाल पूजा वस्त्राकर और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर हैं।12:34 PM, 25-Sep-2023
IND vs SL Live: भारत को दूसरा झटका
भारत को 15वें ओवर में 89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। उपकप्तान स्मृति मंधाना 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 23वें अर्धशतक से चूक गईं। स्मृति ने जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 73 रन की साझेदारी निभाई। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऋचा घोष उनका साथ निभाने मैदान पर आई हैं।12:16 PM, 25-Sep-2023