UP Monsoon Session Live: आज फतेहपुर की घटना पर विपक्ष के हंगामे के बीच चला सदन, कार्यवाही कल 11 बजे होगी शुरू
{"_id":"689ac7f09fe61a628d072190","slug":"up-monsoon-session-live-house-proceedings-will-begin-at-11-am-opposition-is-expected-to-be-aggressive-2025-08-12","type":"live","status":"publish","title_hn":"UP Monsoon Session Live: आज फतेहपुर की घटना पर विपक्ष के हंगामे के बीच चला सदन, कार्यवाही कल 11 बजे होगी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला डिजिटल, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 12 Aug 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
UP Legislature Session: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल में स्कूल मर्जर, फतेहपुर की घटना, शिक्षक भर्ती और पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार से सामने सवाल दागे। सत्ता पक्ष की तरफ से संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए। आगे पढ़ें और जानें सत्र का हर अपडेट...
यूपी विधानसभा। मानसून सत्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:12 PM, 12-Aug-2025
विधान परिषद 4.15 बजे तक के लिए स्थगित
- इससे पहले एडेड कॉलेजों के विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन देने के मामले में काफी लंबी बहस हुई। अंत में माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार करने का आश्वासन दिया।
- पॉलिटेक्निक की खाली सीटों का मामला निर्दल समूह के आकाश अग्रवाल ने उठाया। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पारदर्शिता को देखते हुए प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है। छात्रहित में आने वाले किसी भी सुझाव पर सरकार विचार करेगी।
- पॉलिटेक्निक की खाली सीटों का मामला निर्दल समूह के आकाश अग्रवाल ने उठाया। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पारदर्शिता को देखते हुए प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है। छात्रहित में आने वाले किसी भी सुझाव पर सरकार विचार करेगी।
01:49 PM, 12-Aug-2025
आज सदन की कार्यवाही पूरी
आज की सदन की कार्यवाही पूरी हुई। आगे की कार्यवाही अब कल यानी बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।01:32 PM, 12-Aug-2025
फतेहपुर की घटना में अपने नेता को बचा रही सरकार- विधायक आराधना मिश्रा मोना
फतेहपुर में मकबरे में हंगामे की घटना पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि घटना के सात दिन पहले एक नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तय समय पर घटना भी की। सारे साक्ष्य सबके सामने हैं। इसके बाद भी सरकार उस नेता को बचा रही है।01:06 PM, 12-Aug-2025
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफलता पर बधाई प्रस्ताव पारित
भारतीय अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की सफलता पर उनके सम्मान में सरकार की तरफ से बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। मौजूद सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया।बताते चलें कि करीब चार दशक बाद मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में भारत ने वापसी की। एक्सिओम-4 मिशन के तहत लखनऊ के रहने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सफलता पूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से धरती पर वापसी की। ग्रुप कैप्टन शुक्ला और उनकी टीम को देशभर से शुभकामनाएं मिलीं। अब यूपी विधानसभा में बधाई प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
12:56 PM, 12-Aug-2025
मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर करूंगा कार्रवाई- विधानसभा अध्यक्ष
सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच विधायक पल्लवी पटेल मोबाइल से वीडियो बनाने लगीं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें वीडियो न बनाने की हिदायत दी। बनाए गए वीडियो को डिलीट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सोशल मीडिया पर सदन का कार्यवाही का वीडियो देखा तो मैं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।12:31 PM, 12-Aug-2025
10 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज
नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती है। मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंड मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:29 PM, 12-Aug-2025
सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना सरकार का मोटिव- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर में मकबरे में हुए हंगामे की घटना को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के नेता ने सात दिन पहले लोगों को आने का आह्वान किया। तय समय पर हंगामा किया। पुलिस उसको संभाल नहीं पाई। सरकार का यह मोटिव हो चुका है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े।12:26 PM, 12-Aug-2025
हर मंडल में फोरेंसिक लैब बनाने का लक्ष्य- सुरेश खन्ना
कानून व्यवस्था के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सैकड़ों मामलों में मिनिमम 22 दिन और अधिकतम 134 दिन के भीतर सजा हुई। इतनी जल्दी न्यायिक प्रक्रिया से किसी भी सरकार में सजा नहीं हुई। वर्तमान में प्रदेशभर में 12 फोरेसिंक लैब काम कर रही हैं। तीन जिलों में काम चल रहा है। बाकी तीन जिलों में जिस दिन जमीन मिल जाएगी, वहां भी फोरेंसिक लैब बना दी जाएगी। हर मंडल में फोरेंसिक लैब बनाने का लक्ष्य है।12:20 PM, 12-Aug-2025
जिलों में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं- सपा विधायक
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और पुलिस के उत्पीड़न के आंकड़े रखते हुए अपने सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हर जिले में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं है। ऐसे में कैसे आमजन को सुरक्षा मिलेगी।12:15 PM, 12-Aug-2025