सब्सक्राइब करें

Mahakumbh Live: माघी पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, अब तक 46.25 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 12 Feb 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Mahakumbh Shahi Snan Photos Live Updates: माघी पूर्णिमा पर महास्नान जारी है। प्रयागराज में घाटों पर करोड़ों श्रद्धालु हैं। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई है। सीएम मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

Mahakumbh 2025 Magh Purnima Snan Live Kumbh Mela Shahi Snan Photos Prayagraj Traffic Jam News in Hindi
संगम में आस्था की डुबकी - फोटो : X/@MahaKumbh_2025
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:37 PM, 12-Feb-2025

यूपी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने लगाई संगम में डुबकी

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्म, अध्यात्म और आस्था के महासमागम महाकुंभ में पुण्य सलिला भगवती मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपरिवार आस्था की डुबकी लगाकर लोक कल्याण व पुण्य की कामना की।

08:30 PM, 12-Feb-2025

एक से आठ तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी

महाकुंभ के मौके पर शहर में आवागमन को देखते हुए एक से आठ तक की कक्षाएं 15 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था सभी बोर्ड के स्कूलों में रहेगी।
07:05 PM, 12-Feb-2025

माघी पूर्णिमा पर शाम छह बजे तक दो करोड़ ने किया स्नान

माघी पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ में 12 फरवरी को शाम 6 बजे तक कल्पवास में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं वहीं 1.90 करोड़ लोग महाकुंभ पहुंचे हैं। आज अब तक दो करोड़ लोगों ने स्नान किया है। वहीं बीती 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।
06:50 PM, 12-Feb-2025

प्रयागराज में राम घाट पर संध्या आरती

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। इस दौरान आज यहां प्रयागराज में राम घाट पर संध्या आरती की गई।
 
06:49 PM, 12-Feb-2025

दिग्विजय सिंह ने संगम में लगाई डुबकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे हैं। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 कुंभ से यहां (प्रयागराज) स्नान करता आया हूं। महाकुंभ में जो दुर्घटना हुई है उस पर हम अपना दुख प्रकट करते हैं। कहीं न कहीं कमी रही क्योंकि कहा गया था कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था है। इसे (महाकुंभ) इवेंट नहीं मानना चाहिए यह हमारी आस्था का प्रश्न है।
 

 
05:58 PM, 12-Feb-2025

अभिनेता आशुतोष राणा ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा महाकुंभ में पहुूंचे। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
05:49 PM, 12-Feb-2025

'रेल सेवा का लाभ उठाकर लाखों लोग अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान'

भारतीय रेलवे के ईडीआईपी दिलीप कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग संगम में स्नान करने आए हुए हैं। इस विशेष दिन के लिए हमने सभी योजनाएं बनाई हुई हैं। शाम चार बजे तक हम 200 से अधिक गाड़ियों का परिचालन कर चुके हैं। रेल सेवा का लाभ उठाकर करीब 11 लाख लोग अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। हमने 1186 सीसीटीवी कैमरे पूरे प्रयाग क्षेत्र में लगाए हैं।
04:45 PM, 12-Feb-2025

'कल तक महाकुंभ में 50 करोड़ लोग लगा लेंगे डुबकी'

उत्तर प्रदेश के बागपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग डुबकी लगा लेंगे। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत है, चोरी छिपे उन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई और दुनिया को कहते रहे कि मत लगाओ। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए। लेकिन जनता को कह रहे हैं मत जाओ।
 
03:43 PM, 12-Feb-2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। जहां हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच माघ पूर्णिमा के मौके पर आज फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी महाकुंभ में पहुंचे हैं।

03:23 PM, 12-Feb-2025

महावीर मार्ग पर भीड़ की स्थिति सामान्य

प्रयागराज में संगम नोज के पास महावीर मार्ग पर भीड़ की स्थिति सामान्य है। माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed