{"_id":"697bc80cee65fc6b1c095c26","slug":"100-encroachments-removed-amid-protests-lucknow-news-c-13-lko1096-1581438-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: विरोध के बीच 100 कब्जे हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: विरोध के बीच 100 कब्जे हटाए
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। नगर निगम की टीमों ने बृहस्पतिवार को विरोध के बीच 100 से अधिक कब्जे हटवाए। जोन एक की टीम ने कैसरबाग, लालबाग और बर्लिंग्टन चौराहा से केकेसी तक अभियान चलाया। इस दौरान 50 कब्जे सड़क व पटरी से हटाए गए।
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के आसपास जोन तीन की टीम ने कार्रवाई की तो दुकानदारों ने हंगामा किया। यहां एक दर्जन कब्जे हटाए गए। बालागंज चौराहे के आसपास जोन छह की टीम ने अभियान चलाया। कंचना बिहारी मार्ग और बस्तौली मोड़ तक जोन सात की टीम ने कार्रवाई की।
प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना
जोन सात के जोनल सिनेटरी अधिकारी अजीत राय ने बताया कि रिंग रोड, कल्याणपुर और उसके आसपास प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोन आठ की टीम ने वृंदावन सेक्टर-पांच और तेलबाग में अभियान चलाया। टीमों ने 10 किलो पॉलिथीन जब्त कर 31,600 रुपये जुर्माना वसूला।
Trending Videos
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के आसपास जोन तीन की टीम ने कार्रवाई की तो दुकानदारों ने हंगामा किया। यहां एक दर्जन कब्जे हटाए गए। बालागंज चौराहे के आसपास जोन छह की टीम ने अभियान चलाया। कंचना बिहारी मार्ग और बस्तौली मोड़ तक जोन सात की टीम ने कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना
जोन सात के जोनल सिनेटरी अधिकारी अजीत राय ने बताया कि रिंग रोड, कल्याणपुर और उसके आसपास प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोन आठ की टीम ने वृंदावन सेक्टर-पांच और तेलबाग में अभियान चलाया। टीमों ने 10 किलो पॉलिथीन जब्त कर 31,600 रुपये जुर्माना वसूला।
