{"_id":"697c75f1befab79a7d0acb2c","slug":"hindu-girl-students-danced-wearing-burqas-at-cultural-event-in-gonda-dios-orders-investigation-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदू छात्राओं ने बुर्का पहनकर किया डांस, डीआईओएस ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदू छात्राओं ने बुर्का पहनकर किया डांस, डीआईओएस ने दिए जांच के आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
गोंडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदू छात्राओं ने बुर्का पहनकर डांस किया। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मामले में डीआईओएस ने जांच के आदेश दिए हैं। आगे पढ़ें पूरी खबर...
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदू छात्राओं ने बुर्का पहनकर किया डांस
- फोटो : वायरल वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के गोंडा में मनकापुर स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बुर्का पहनकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित तौर पर वीडियो में दिख रही छात्राएं हिंदू हैं। वह बुर्का पहनकर प्रस्तुति दे रही हैं। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
वीडियो सामने आने के बाद विभिन्न संगठनों और लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की प्रस्तुति से भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूरे प्रकरण को लेकर लिखित रूप से माफी मांगी है। वहीं, प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
