{"_id":"697b9e2d7defe128d40f2294","slug":"youth-dies-after-being-hit-by-school-bus-gonda-news-c-100-1-slko1026-151171-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: स्कूल बस की चपेट में आकर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: स्कूल बस की चपेट में आकर युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डुमरियाडीह/वजीरगंज। वजीरगंज में झिलाही-परसहवा नहर पटरी मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह दूध बेचने जा रहे अनूप गोस्वामी (20) निवासी परसहवा अशोकपुर की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। अनूप के पिता शिवकुमार ने बस मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
परसहवा अशोकपुर निवासी शिवकुमार ने बताया कि बेटा अनूप सुबह दूध बेचने शेरापुर चौराहे पर जाने के लिए घर से पैदल निकला था। वह वजीरगंज-झिलाही मार्ग पर बंधवा चौराहा नहर पटरी पर पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो भाइयों में बड़े अनूप की शादी नहीं हुई थी। वह पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बंटाता था।
अनूप की मौत से पिता शिवकुमार, मां सुमित्रा देवी, छोटे भाई अनुराग सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विपुल कुमार पांडेय ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गड्ढे में बाइक पलटी, तीन छात्र घायल
झंझरी। मनकापुर में खरका बगिया के पास अनियंत्रित बाइक पलटने से परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल हो गए। सुनील वर्मा (18) निवासी ओवरडीह सादुल्लानगर बलरामपुर, गोविंद (17) निवासी कछवन बुजुर्ग छपिया व देवा (18) निवासी कमालपुर छपिया बृहस्पतिवार सुबह मनकापुर के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से तीनों घायल हो गए। तीनों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। (संवाद)
Trending Videos
परसहवा अशोकपुर निवासी शिवकुमार ने बताया कि बेटा अनूप सुबह दूध बेचने शेरापुर चौराहे पर जाने के लिए घर से पैदल निकला था। वह वजीरगंज-झिलाही मार्ग पर बंधवा चौराहा नहर पटरी पर पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो भाइयों में बड़े अनूप की शादी नहीं हुई थी। वह पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बंटाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनूप की मौत से पिता शिवकुमार, मां सुमित्रा देवी, छोटे भाई अनुराग सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विपुल कुमार पांडेय ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गड्ढे में बाइक पलटी, तीन छात्र घायल
झंझरी। मनकापुर में खरका बगिया के पास अनियंत्रित बाइक पलटने से परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल हो गए। सुनील वर्मा (18) निवासी ओवरडीह सादुल्लानगर बलरामपुर, गोविंद (17) निवासी कछवन बुजुर्ग छपिया व देवा (18) निवासी कमालपुर छपिया बृहस्पतिवार सुबह मनकापुर के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से तीनों घायल हो गए। तीनों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। (संवाद)
