{"_id":"697b9e8a746b33a7680e156c","slug":"digital-banking-became-the-first-choice-of-gonda-residents-transactions-worth-rs-40832-crore-in-nine-months-gonda-news-c-100-1-slko1026-151168-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गोंडावासियों की पहली पसंद बनी डिजिटल बैंकिंग, नौ महीने में 40,832 करोड़ का लेनदेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गोंडावासियों की पहली पसंद बनी डिजिटल बैंकिंग, नौ महीने में 40,832 करोड़ का लेनदेन
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। डिजिटल बैंकिंग जिले के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। गत नौ महीने में 40,832 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। उपभोक्ताओं ने बैंकों का चक्कर लगाने के बजाय घर बैठे ही भुगतान किया है। ये सभी भुगतान यूपीआई, भीम आधार, भारत क्यूआर कोड, आईएमपीएस, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए हैं।
बैंकों के ट्रांजेक्शन का यह आंकड़ा लीड, प्राइवेट, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और स्माल फाइनेंस बैंक की रिपोर्ट में सामने आया है। जिले में कुल मिलाकर 24 बैंकों की 246 शाखाएं हैं। एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक कुल 19.90 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन किए गए। इस दौरान 40,832 करोड़ रुपये का लेनदेन डिजिटल बैंकिंग से हुई। डिजिटल भुगतान में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे लीड बैंकों की अहम भूमिका रही है।
यूपीआई से सबसे अधिक भुगतान
भीम यूपीआई से सबसे अधिक 19.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। भीम आधार से 1.24 करोड़ का भुगतान किया गया है। भारत क्यूआर कोड से 14.84 करोड़ का भुगतान हुआ है। आईएमपीएस से 27.05 लाख ट्रांजेक्शन हुए, जिसमें 13,848 करोड़ से अधिक का भुगतान हुआ है। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए 23.08 लाख ट्रांजेक्शन के माध्यम से 881.7 करोड़ का भुगतान हुआ है। यूएसएसडी के 86 हजार ट्रांजेक्शन से 25.3 करोड़ का भुगतान हुआ है।
डॉलर के लेनदेन में स्टेट बैंक सबसे आगे
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सेवा डेटा (यूएसएसडी) के माध्यम से सबसे अधिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अमेरिकन डॉलर का लेनदेन हुआ है। कुल मिलाकर 25.3 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।
डिजिटल बैकिंग का दायरा बढ़ा
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। लोग बैंकों के बजाय खुद डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। अच्छी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
बैंकों के ट्रांजेक्शन का यह आंकड़ा लीड, प्राइवेट, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और स्माल फाइनेंस बैंक की रिपोर्ट में सामने आया है। जिले में कुल मिलाकर 24 बैंकों की 246 शाखाएं हैं। एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक कुल 19.90 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन किए गए। इस दौरान 40,832 करोड़ रुपये का लेनदेन डिजिटल बैंकिंग से हुई। डिजिटल भुगतान में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे लीड बैंकों की अहम भूमिका रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीआई से सबसे अधिक भुगतान
भीम यूपीआई से सबसे अधिक 19.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। भीम आधार से 1.24 करोड़ का भुगतान किया गया है। भारत क्यूआर कोड से 14.84 करोड़ का भुगतान हुआ है। आईएमपीएस से 27.05 लाख ट्रांजेक्शन हुए, जिसमें 13,848 करोड़ से अधिक का भुगतान हुआ है। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए 23.08 लाख ट्रांजेक्शन के माध्यम से 881.7 करोड़ का भुगतान हुआ है। यूएसएसडी के 86 हजार ट्रांजेक्शन से 25.3 करोड़ का भुगतान हुआ है।
डॉलर के लेनदेन में स्टेट बैंक सबसे आगे
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सेवा डेटा (यूएसएसडी) के माध्यम से सबसे अधिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अमेरिकन डॉलर का लेनदेन हुआ है। कुल मिलाकर 25.3 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।
डिजिटल बैकिंग का दायरा बढ़ा
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। लोग बैंकों के बजाय खुद डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। अच्छी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।
