{"_id":"6924659ee8f2478807088fd9","slug":"16-trains-from-changed-pf-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1486470-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गाजियाबाद स्टेशन पर दिसंबर में बदलेंगे लखनऊ मेल सहित 16 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गाजियाबाद स्टेशन पर दिसंबर में बदलेंगे लखनऊ मेल सहित 16 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल ने लिया पावर ब्लॉक
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल की ओर से 17 से 26 दिसंबर तक गाजियाबाद स्टेशन के दो प्लेटफॉमों की चौडाई बढाने का कार्य कराएगा। इस इंजीनियरिंग कार्य के लिए रेलवे की ओर से पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे लखनऊ मेल सहित 16 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म गाजियाबाद स्टेशन पर बदले जाएंगे।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबागा से दिल्ली के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन 12229 लखनऊ मेल, गाडी संख्या 22200 सुशासन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14205 अयोध्या एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 14007/13/15 सद्भावना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12429 एसी एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन पर परिवर्तित प्लेटफार्म नंबर चार से चलाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त गाडी संख्या 22417 महामना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22361 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस बदले हुए प्लेटफार्म नंबर चार से चलाई जाएंगी। इसी क्रम में गाडी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच से रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन