यूपी का सनकी किलर : छात्रा ने नंबर ब्लॉक किया तो कटर से काटी गर्दन, बोला-किसी और का होते नहीं देख सकता
लखनऊ में बीएससी छात्रा प्रियांशी रावत की हत्या करने वाले आलोक रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रियांशी द्वारा उसका नंबर ब्लॉक करने और किसी और से बात करने के शक में आरोपी ने घर में घुसकर थर्माकोल कटर से उसकी हत्या कर दी। आरोपी काफी समय से उसका पीछा कर रहा था।
विस्तार
लखनऊ में मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा में बीएससी की छात्रा प्रियांशी रावत के हत्यारोपी आलोक रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल थर्माकोल कटर और बुलेट बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रियांशी ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह काफी परेशान था।
फोन पर होती थी दोनों की बात
एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के मुताबिक, शुरू में प्रियांशी और आलोक रावत में फोन पर काफी बातचीत होती थी। यह सिलसिला लंबा चला। आरोपी प्रियांशी के घर भी आने लगा था। इस बीच प्रियांशी का दाखिला शहर में हो गया।
वह मोहनलालगंज से आवागमन करती थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर प्रियांशी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। पूछताछ में आलोक ने बताया कि उसे शक था कि प्रियांशी किसी और से फोन पर बात करती है। वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।
घर घुसकर किया हमला
साजिश के तहत आरोपी हत्या के इरादे से प्रियांशी के घर में दाखिल हुआ। इसके लिए उसने करीब दो सौ मीटर दूर बुलेट खड़ी कर दी थी। आरोपी को पता था कि बुलेट की आवाज सुनकर प्रियांशी घर का दरवाजा बंद कर लेगी।
आरोपी ने बताया कि पहले उसने प्रियांशी को बहुत समझाने की कोशिश ही। आलोक ने छात्रा से उसका फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इससे आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने थर्माकोल कटर से प्रियांशी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया था।
आरोपी ने किया था पीछा भी
छानबीन में सामने आया है कि शक कह वजह से प्रियांशी के दाखिले के बाद आरोपी उसका पीछा भी करने लगा था। प्रियांशी को यह बात नागवार लगी थी। प्रियांशी ने आरोपी को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गईं। इससे नाराज होकर प्रियांशी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था।
इसके बाद आरोपी अलग अलग नंबरों से प्रियांशी को फोन करने लगा था। एसीपी का कहना है कि आरोपी ने थर्माकोल काटने वाला कटर कहां से खरीदा था, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
डॉक्टरों के पैनल से किया गया पोस्टमार्टम
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। उधर, हत्या के बाद से प्रियांशी के घर के बाहर सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी खून से सने कपड़े में घर से बाहर निकला था।
आरोपी के हाथ में कटर था, जिसे देखकर किसी ने उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। उल्लेखनीय है कि मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा में बीबीडी के लोनापुर गांव निवासी आलोक रावत ने शादी करने से इंकार करने पर घर में घुसकर प्रियांशी की हत्या कर दी थी।