सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP crazy killer student blocked his number neck with a cutter and said, "I can't bear

यूपी का सनकी किलर : छात्रा ने नंबर ब्लॉक किया तो कटर से काटी गर्दन, बोला-किसी और का होते नहीं देख सकता

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Mon, 24 Nov 2025 07:58 PM IST
सार

लखनऊ में बीएससी छात्रा प्रियांशी रावत की हत्या करने वाले आलोक रावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रियांशी द्वारा उसका नंबर ब्लॉक करने और किसी और से बात करने के शक में आरोपी ने घर में घुसकर थर्माकोल कटर से उसकी हत्या कर दी। आरोपी काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। 

विज्ञापन
UP crazy killer student blocked his number neck with a cutter and said, "I can't bear
छात्रा का हत्यारा - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा में बीएससी की छात्रा प्रियांशी रावत के हत्यारोपी आलोक रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल थर्माकोल कटर और बुलेट बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रियांशी ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह काफी परेशान था।

Trending Videos


फोन पर होती थी दोनों की बात
एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के मुताबिक, शुरू में प्रियांशी और आलोक रावत में फोन पर काफी बातचीत होती थी। यह सिलसिला लंबा चला। आरोपी प्रियांशी के घर भी आने लगा था। इस बीच प्रियांशी का दाखिला शहर में हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वह मोहनलालगंज से आवागमन करती थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर प्रियांशी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। पूछताछ में आलोक ने बताया कि उसे शक था कि प्रियांशी किसी और से फोन पर बात करती है। वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। 

घर घुसकर किया हमला

साजिश के तहत आरोपी हत्या के इरादे से प्रियांशी के घर में दाखिल हुआ। इसके लिए उसने करीब दो सौ मीटर दूर बुलेट खड़ी कर दी थी। आरोपी को पता था कि बुलेट की आवाज सुनकर प्रियांशी घर का दरवाजा बंद कर लेगी। 

आरोपी ने बताया कि पहले उसने प्रियांशी को बहुत समझाने की कोशिश ही। आलोक ने छात्रा से उसका फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इससे आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने थर्माकोल कटर से प्रियांशी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया था।

 

आरोपी ने किया था पीछा भी

छानबीन में सामने आया है कि शक कह वजह से प्रियांशी के दाखिले के बाद आरोपी उसका पीछा भी करने लगा था। प्रियांशी को यह बात नागवार लगी थी। प्रियांशी ने आरोपी को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गईं। इससे नाराज होकर प्रियांशी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। 

इसके बाद आरोपी अलग अलग नंबरों से प्रियांशी को फोन करने लगा था। एसीपी का कहना है कि आरोपी ने थर्माकोल काटने वाला कटर कहां से खरीदा था, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

 

डॉक्टरों के पैनल से किया गया पोस्टमार्टम

सोमवार को शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। उधर, हत्या के बाद से प्रियांशी के घर के बाहर सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी खून से सने कपड़े में घर से बाहर निकला था। 

आरोपी के हाथ में कटर था, जिसे देखकर किसी ने उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। उल्लेखनीय है कि मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा में बीबीडी के लोनापुर गांव निवासी आलोक रावत ने शादी करने से इंकार करने पर घर में घुसकर प्रियांशी की हत्या कर दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed