{"_id":"652e5282001dbf74210fbf18","slug":"24-lakh-diyas-will-be-lit-on-banks-of-sarayu-on-deepotsav-2023-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: 51 घाटों पर प्रज्ज्वलित होंगे 24 लाख दीये, दीपोत्सव को छठवीं बार गिनीज बुक में दर्ज करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: 51 घाटों पर प्रज्ज्वलित होंगे 24 लाख दीये, दीपोत्सव को छठवीं बार गिनीज बुक में दर्ज करने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 17 Oct 2023 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या में दीपावली पर होने जा रहे दीपोत्सव को छठवीं बार गिनीज बुक में दर्ज करने की तैयारी है। इसके लिए 51 घाटों पर दीये जलाए जाएंगे।
दीपोत्सव (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग का कार्य तेज कर दिया है। घाटों पर 14 गुणा 14 के 12,500 ब्लॉक बनाए जाएंगे। इनमें 24 लाख दीये बिछाए जाएंगे।
सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीये सजाने के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग कराई।
ये भी पढ़ें - मौसम ने ली करवट: पूरे यूपी में आंधी-पानी और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें - ममता का कत्ल: जिस दादी ने लुटाया प्यार... उन्हीं पर क्रूरता की सारी हदें पार; जरा भी न कांपे मानस के हाथ
विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25,000 वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करेंगे।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर से घाटों पर दीये पहुंचने शुरू हो जाएंगे।
Trending Videos
सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीये सजाने के चिह्नित स्थलों पर मार्किंग कराई।
ये भी पढ़ें - मौसम ने ली करवट: पूरे यूपी में आंधी-पानी और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - ममता का कत्ल: जिस दादी ने लुटाया प्यार... उन्हीं पर क्रूरता की सारी हदें पार; जरा भी न कांपे मानस के हाथ
विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25,000 वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करेंगे।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि आठ नवंबर से घाटों पर दीये पहुंचने शुरू हो जाएंगे।
