UP: 30 रुपये का इंजेक्शन ठीक करेगा एड़ी-घुटने का दर्द, अध्ययन को स्प्रिंगर नेचर के क्यूरस जर्नल में मिला स्थान
केजीएमयू के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग ने एक सस्ता और प्रभावी इलाज खोज निकाला है। शोध में पाया कि डीएनएस का मात्र 30 रुपये का इंजेक्शन, एड़ी और घुटने के पुराने दर्द में स्टेरॉयड का बेहतर और सुरक्षित विकल्प बन सकता है।


विस्तार
एड़ी और घुटने का दर्द अब 30 रुपये के इंजेक्शन से ठीक हो सकता है। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने अपने अध्ययन में इसे साबित किया है। अल्ट्रासाउंड की सहायता से डेक्सट्रोज नॉर्मल सलाइन (डीएनएस) का इंजेक्शन देकर दर्द से राहत मिल सकती है। इस अध्ययन को स्प्रिंगर नेचर के क्यूरस जर्नल में स्थान मिला है।
केजीएमयू में फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एड़ी और टखने में दर्द की समस्या वयस्कों में काफी हो रही है। विशेष रूप से एथलीट और 40 से 60 वर्ष की आयु के बीच की महिलाएं और 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है।
ये भी पढ़े- UP: निजी प्रैक्टिस करने वाले दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त, सात अन्य चिकित्सक और दो CMO पर भी कार्रवाई की तैयारी
इसमें मरीज आमतौर पर एड़ी के मध्य भाग में कोमलता की शिकायत करते हैं। अभी तक स्टेरॉयड का इंजेक्शन इसके लिए सामान्य इलाज था। स्टेरॉयड से मरीज को राहत मिल जाती थी, लेकिन मांसपेशियां कमजोर पड़ने के साथ कई अन्य समस्याएं होती है। इसे देखते हुए नए इलाज की खोज की जा रही है।
ऐसे किया गया मरीजों पर शोध
सामान्य मरीजों को चढ़ाए जाने वाले सलाइन के साथ ही प्लाज्मा थेरेपी भी इसका विकल्प हो सकता है। इनकी प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए 22-22 रोगियों के दो समूह बनाकर अध्ययन किया गया। इसमें रोगियों की औसत आयु 36 साल थी।
ये भी पढ़े- UP News: बिजली निजीकरण के मुद्दे पर प्रबंधन और समिति की बैठक बेनतीजा, कर्मचारियों का आंदोलन आगे बढ़ना तय
पहले समूह को अल्ट्रासाउंड की सहायता से 25% डेक्सट्रोज का इंजेक्शन दिया गया। दूसरे समूह के मरीजों में उनके शरीर के खून से प्लाज्मा निकालकर इंजेक्शन के माध्यम से दर्द वाले स्थान पर लगाया गया। छह सप्ताह तक इनका फॉलोअप किया गया।