सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   45 trains and 25 flights arriving in Lucknow are late and location of trains is not available even on NTES

कोहरे से थमी रफ्तार: ट्रेन पटरियों पर... NTES कह रहा पहुंच गई, लखनऊ आने वाले 25 विमान बेपटरी; देखें अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 30 Dec 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार

नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम पर भी ट्रेनों की लोकेशन नहीं मिल रही है। 45 ट्रेनें व 25 विमान देरी का शिकार हुए। रेलवे के लचर सिस्टम से यात्रियों का गुस्सा फूटा। पूछताछ केंद्रों से भी यात्रियों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

45 trains and 25 flights arriving in Lucknow are late and location of trains is not available even on NTES
कोहरे से ट्रेन और विमान लेट। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोहरे में ट्रेनें लेट होने से बेहाल यात्रियों की परेशानी लचर रेलवे सिस्टम बढ़ा रहा है। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर ट्रेनों की सही लोकेशन नहीं मिल रही है। उधर, राजधानी लखनऊ के स्टेशनों के पूछताछ केंद्रों से भी यात्रियों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है।
Trending Videos


तेजस से दिल्ली से लखनऊ आ रहे अमित सिंह के भाई सानिध्य सिंह जंक्शन पर उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन कानपुर से पहले कहीं फंसी थी, लेकिन एनटीईएस पर लोकेशन लखनऊ जंक्शन दिख रही थी। ऐसे ही पंजाब मेल की लोकेशन चारबाग आउटर पर दिख रही थी। एनटीईएस पर सही जानकारी न मिलने की यात्रियों ने शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

तेजस 11 घंटे लेट

तेजस एक्सप्रेस (82502) सोमवार को 11 घंटे लेट रही। 12004 शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल निरस्त कर दी गई। 15066 पनवेल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 11080 एलटीटी एक्सप्रेस चार घंटे, 20104 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट सवा चार घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। 

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस पांच घंटे, 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस चार घंटे, 19601 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच घंटे, 15734 फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची। 
 

तेजस की लेटलतीफी से फ्लाइट छूट गई

कुल 45 ट्रेनें सोमवार को लेटलतीफी का शिकार रहीं। इनके यात्री प्रतीक्षालयों व प्लेटफार्म पर इंतजार करते रहे। उधर, आसनसोल मंडल के लाहाबन–सिमुलतला रूट पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कुंभ एक्सप्रेस (12370) निरस्त कर दी गई। तेजस की लेटलतीफी से यात्री अनिका की बेंगलूरु की फ्लाइट छूट गई। 

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल से मदद भी मांगी। उन्होंने बताया कि कोच सी-5 में ह्दयरोगी यात्रा कर रहे हैं, जिनकी तबीयत खराब हो गई है। किसी डॉक्टर को भेजिये। अनिका को मदद मिली या नहीं, इसका पोस्ट में जिक्र नहीं है।

विमानों की लेटलतीफी बरकरार

कोहरे से विमान सेवाएं भी प्रभावित रहीं। नई दिल्ली से आने वाली उड़ान आईएक्स-2171 एक घंटे, चंडीगढ़ से आने वाली 6ई-146 सवा घंटे, रियाद से आने वाली एक्सवाई-333 ढाई घंटे, नई दिल्ली से आने वाली 6ई-2107 दो घंटे, दिल्ली से आने वाली आईएक्स-1058 डेढ़ घंटे व इंडिगो की उड़ान 6ई-2172 तीन घंटे देरी से पहुंची। 

चंडीगढ़ से आने वाला विमान 6ई-146 सवा घंटे, बेंगलूरु जाने वाली उड़ान 6ई-325 सवा घंटे, मस्कट जाने वाली डब्ल्यूवाई-266 एक घंटे, रियाद जाने वाली एक्सवाई-334 सवा तीन घंटे लेट रही। कुल 25 विमान देरी का शिकार हुए। इनके यात्री एयरपोर्ट पर परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed