{"_id":"694860f51cfe0bdcb808789a","slug":"a-man-was-killed-in-front-of-his-wife-for-opposing-his-illicit-relationship-lucknow-news-c-13-lko1096-1526619-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी के सामने युवक को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी के सामने युवक को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
शिव प्रकाश की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। पारा के डिप्टी खेड़ा में शनिवार देर रात अवैध संबंध का विरोध करने पर पड़ोसी ने राजगीर मिस्त्री शिव प्रकाश रावत (32) को उनकी पत्नी के सामने लोहे की राॅड से पीट-पीटकर मार डाला।
शिव प्रकाश के पिता शिवदीन की तहरीर पर मृतक की पत्नी, उसकी बहन और प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मलिहाबाद के भदेसरमऊ गांव निवासी शिवदीन ने बताया कि उनका बेटा शिव प्रकाश रावत अपनी पत्नी सविता और दो बेटों नीतीश (10) व रौनक (4) के साथ हैदर कैनाल नाला के पास रहता था। शनिवार रात एक बजे करीब सौ मीटर दूर रहने वाला ऑटो चालक सतीश गौतम शिव प्रकाश के घर के बाहर पहुंचा और गालियां देने लगा।
शोर सुनकर शिव प्रकाश बाहर निकले तो आरोपी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान हो जाने पर शिव प्रकाश के बाल पकड़कर उन्हें घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। इसके बाद सविता के सामने ही आरोपी ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शिव प्रकाश ने आरोपी पर दर्ज कराई थी एफआईआर
शिवदीन का आरोप है कि सतीश गौतम के सविता से लंबे समय से अवैध संबंध थे। शिव प्रकाश को इसकी जानकारी हो गई थी और वह लगातार विरोध कर रहा था। जुलाई में उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान भी किया था। आरोप है कि सतीश तभी से शिव प्रकाश से रंजिश मानता था। आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर शिव प्रकाश की हत्या की है।
घंटों फोन पर बात करते थे सविता और सतीश
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सविता का मोबाइल फोन खंगाला गया है। छानबीन में सामने आया है कि सविता और सतीश घंटों फोन पर बात करते थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। शनिवार शाम को छह बजे भी आरोपी से सविता की फोन पर बातचीत हुई थी। आरोपी व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था। पति के विरोध के बाद सविता ने सतीश से बात कर हत्या की योजना बनाई थी। सविता, उसकी बहन कविता और सतीश गौतम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सविता और सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। कविता की भूमिका की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शिव प्रकाश के पिता शिवदीन की तहरीर पर मृतक की पत्नी, उसकी बहन और प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलिहाबाद के भदेसरमऊ गांव निवासी शिवदीन ने बताया कि उनका बेटा शिव प्रकाश रावत अपनी पत्नी सविता और दो बेटों नीतीश (10) व रौनक (4) के साथ हैदर कैनाल नाला के पास रहता था। शनिवार रात एक बजे करीब सौ मीटर दूर रहने वाला ऑटो चालक सतीश गौतम शिव प्रकाश के घर के बाहर पहुंचा और गालियां देने लगा।
शोर सुनकर शिव प्रकाश बाहर निकले तो आरोपी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान हो जाने पर शिव प्रकाश के बाल पकड़कर उन्हें घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। इसके बाद सविता के सामने ही आरोपी ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शिव प्रकाश ने आरोपी पर दर्ज कराई थी एफआईआर
शिवदीन का आरोप है कि सतीश गौतम के सविता से लंबे समय से अवैध संबंध थे। शिव प्रकाश को इसकी जानकारी हो गई थी और वह लगातार विरोध कर रहा था। जुलाई में उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तब पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान भी किया था। आरोप है कि सतीश तभी से शिव प्रकाश से रंजिश मानता था। आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर शिव प्रकाश की हत्या की है।
घंटों फोन पर बात करते थे सविता और सतीश
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सविता का मोबाइल फोन खंगाला गया है। छानबीन में सामने आया है कि सविता और सतीश घंटों फोन पर बात करते थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड में कई अहम साक्ष्य मिले हैं। शनिवार शाम को छह बजे भी आरोपी से सविता की फोन पर बातचीत हुई थी। आरोपी व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था। पति के विरोध के बाद सविता ने सतीश से बात कर हत्या की योजना बनाई थी। सविता, उसकी बहन कविता और सतीश गौतम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सविता और सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। कविता की भूमिका की जांच की जा रही है।

शिव प्रकाश की फाइल फोटो।

शिव प्रकाश की फाइल फोटो।
