{"_id":"694860a629fbda41cb0ff718","slug":"a-report-was-filed-against-the-accused-woman-for-pressuring-for-a-settlement-lucknow-news-c-13-lko1096-1526749-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: समझौते का दबाव बनाने पर आरोपी महिला पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: समझौते का दबाव बनाने पर आरोपी महिला पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। बॉर्डर सड़क सुरक्षा में तैनात सैनिक ने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी महिला पर सुलह-समझौता का दबाव का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मूलरूप से कुशीनगर के सरैया महंत पट्टी चौराखास के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता बीआरओ में सैनिक पद पर कार्यरत हैं और लखनऊ के कृष्णानगर ओशो नगर में रहते हैं। उनका आरोप है कि अप्रैल वर्ष 2024 में रंजिशन नंदिता और उसके पति विशाल गुप्ता ने अपने पिता के साथ मिलकर उनके बेटे नीरज गुप्ता की हत्या कर दी थी। इसकी एफआईआर थाना चौराखास कुशीनगर में दर्ज है। आरोप है कि जमानत पर रिहा हुई नंदिता गुप्ता फोन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के साथ धमकी दे रही है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार, महुवा गोपालगढ़ कुशीनगर निवासी नंदिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
मूलरूप से कुशीनगर के सरैया महंत पट्टी चौराखास के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता बीआरओ में सैनिक पद पर कार्यरत हैं और लखनऊ के कृष्णानगर ओशो नगर में रहते हैं। उनका आरोप है कि अप्रैल वर्ष 2024 में रंजिशन नंदिता और उसके पति विशाल गुप्ता ने अपने पिता के साथ मिलकर उनके बेटे नीरज गुप्ता की हत्या कर दी थी। इसकी एफआईआर थाना चौराखास कुशीनगर में दर्ज है। आरोप है कि जमानत पर रिहा हुई नंदिता गुप्ता फोन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के साथ धमकी दे रही है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार, महुवा गोपालगढ़ कुशीनगर निवासी नंदिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
