{"_id":"5ea95eb08ebc3e90510714d4","slug":"a-migrant-labourer-returned-from-mumbai-to-shravasti-passed-away","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रावस्ती: मुंबई से लौटे युवक की क्वारंटीन स्थल पर मौत, सुबह अचानक बिगड़ी तबियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रावस्ती: मुंबई से लौटे युवक की क्वारंटीन स्थल पर मौत, सुबह अचानक बिगड़ी तबियत
संवादन्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 29 Apr 2020 04:32 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
मुंबई से लौटे एक युवक की क्वारंटीन स्थल पर मौत हो गई। वह सोमवार सुबह गांव आया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व स्वास्थ्य टीम ने शव को सुरक्षित करा दिया। नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। मामला मल्हीपुर के मटखनवा गांव का है।
विज्ञापन

Trending Videos
मटखनवा निवासी इंसाफ अली (35) मुंबई के धारावी क्षेत्र में रह कर मजदूरी करता था। वहां से 25 अप्रैल को वह वापस लौटा था। लौटते वक्त वह सीधे अपने गांव न आकर खुटेहना के दुहुरू गांव स्थित अपनी ससुराल में रुक गया था। वह दो रात तक वहां रुका रहा। इस दौरान उसे कुछ स्वास्थ्य समस्या होने लगी। इसी के बाद सोमवार सुबह आठ बजे वह अपने गांव लौट आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव आते ही प्रधान ने उसे क्वारंटीन करा दिया। सुबह उसे भोजन देने की व्यवस्था हो ही रही थी। इसी बीच उसे उल्टी, दस्त व पेट दर्द होने लगा। जब तक उसे चिकित्सीय सहायता के लिए ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसओ मल्हीपुर देवेंदर पांडे ने घटना की जानकारी सीएमओ डॉ. एपी भार्गव व सीओ हौसला प्रसाद को दी।
मौके पर पहुंचे सीएमओ ने शव को सुरक्षित कराकर जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया। इस दौरान मृतक से लिपट कर विलाप करने वाले परीजनों को भी एहतियातन क्वारंटीन कर दिया गया। इस संबंध में सीएमओ ने बताया की मृतक के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।