{"_id":"697672aa98b72a38220d9640","slug":"after-breaking-the-lock-of-the-house-they-stole-jewellery-worth-rs-375-lakh-and-rs-70-thousand-lucknow-news-c-13-lko1070-1576122-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मकान का ताला तोड़कर 3.75 लाख के जेवर व 70 हजार रुपये पार किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मकान का ताला तोड़कर 3.75 लाख के जेवर व 70 हजार रुपये पार किए
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। बीबीडी क्षेत्र स्थित गंगोत्री विहार फेस-2 खरगापुर गोमतीनगर विस्तार निवासी शीला देवी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 3.75 लाख के जेवर और 70 हजार नकद चोरी कर लिए। पीड़िता ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई है।
शीला देवी के अनुसार, वह 15 जनवरी की शाम तीन बजे परिवार के साथ संत कबीरनगर स्थित पैतृक आवास चली गई थीं। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा बंद था और निर्माण भी चल रहा था। सोमवार सुबह नौ बजे जब वह लौंटी तो पता चला की चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे करीब तीन लाख 75 हजार रुपये के जेवर और 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। आरोप है कि उन्होंने तत्काल पुलिस चौकी को सूचना दी, लेकिन शुरुआती दिनों में केवल आश्वासन मिलता रहा। कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो समय पर जांच टीम पहुंची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शीला देवी के अनुसार, वह 15 जनवरी की शाम तीन बजे परिवार के साथ संत कबीरनगर स्थित पैतृक आवास चली गई थीं। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा बंद था और निर्माण भी चल रहा था। सोमवार सुबह नौ बजे जब वह लौंटी तो पता चला की चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे करीब तीन लाख 75 हजार रुपये के जेवर और 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। आरोप है कि उन्होंने तत्काल पुलिस चौकी को सूचना दी, लेकिन शुरुआती दिनों में केवल आश्वासन मिलता रहा। कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो समय पर जांच टीम पहुंची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
