लखनऊ। उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस अवसर पर ओहो रेडियो के संस्थापक एवं सीईओ कविंद्र सिंह मेहता उर्फ आरजे काव्य ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कवि शेरदा अनपढ़ के गीत द्वी दिना ड्यार शेरूवा यो दुनि में... और हम पहाड़ा का पंक्षी... को कलाकारों डॉ. अजय ढौंडियाल और दीवान कनवाल ने युगल गीत के रूप में प्रस्तुत किया। लखनऊ के लोकगायक आनंद कपकोटी ने भी अपने गीतों पंछी हुना उड़ी ऊना मैं तेरी मुलुक... और माही पाणि जी ज्यू तेरो मेरो हो... से दर्शकों का मन मोह लिया। एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के बाल कलाकारों ने कोरियोग्राफर ध्रुव शुक्ला के नेतृत्व में रामकृष्ण स्तुति पर मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। झोड़ा और छपेली प्रतियोगिता झूमिगो सीजन-4 की प्रस्तुतियां हुईं। पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में उत्तराखंडी लोकगाथा पर आधारित नृत्यनाटिका आचरी की प्रस्तुति हुई। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तराखंड व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नेहा जोशी, ललित मोहन जोशी, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशक निर्मला पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। युवा प्रकोष्ठ ने मिस उत्तरायणी जाह्नवी और मिस्टर उत्तरायणी निलय बोरा को सम्मानित किया गया।

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ

उत्तरायणी कौथिग के बारहवें दिन दर्शकों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आ