{"_id":"69767aff2abd8c53ff0bfb31","slug":"hindu-society-is-getting-organised-kaushal-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1577207-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"संगठित हो रहा हिंदू समाज : कौशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संगठित हो रहा हिंदू समाज : कौशल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
काकोरी में विराट हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मौजूद प्रान्त प्रचारक कौशल बोलते
विज्ञापन
लखनऊ। काकोरी नगर की माधव बस्ती में रविवार दोपहर को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि आज न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में हिंदू समाज संगठित हो रहा है। कहीं भी हिंदू समाज से जुड़ा कोई विषय सामने आता है तो समाज एकजुट होकर मजबूती से जवाब देता है।
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है। सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत का अपार धन अंग्रेजों ने लूटा, जिसका प्रमुख कारण उस समय हिंदू समाज का एकजुट न होना था। शिक्षा, चिकित्सा और सामरिक क्षेत्रों में भारत विश्वगुरु रहा है, लेकिन पराधीनता के काल में देश पिछड़ गया। अब एक बार फिर भारत विश्वगुरु की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में आचार्य महामाया दत्त, समाजसेवी सरवन और समाजसेविका गीता देवी ने भी समाज को एक स्वरूप में संगठित होने का आह्वान किया। सम्मेलन के आयोजन में सकल हिंदू समाज की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस मौके पर रमाकांत, वीरेंद्र, जिला प्रचारक कोमल, अभय, धीरेंद्र, अभिषेक, कौशिक, अमित, आशीष, प्रभाकर, अंकित, रामलखन, हर्ष, आदित्य, विकास, विशाल, अनुज, मनीष, वैभव, पीयूष, दिनेश, उदय सहित कुल 2798 लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है। सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत का अपार धन अंग्रेजों ने लूटा, जिसका प्रमुख कारण उस समय हिंदू समाज का एकजुट न होना था। शिक्षा, चिकित्सा और सामरिक क्षेत्रों में भारत विश्वगुरु रहा है, लेकिन पराधीनता के काल में देश पिछड़ गया। अब एक बार फिर भारत विश्वगुरु की ओर अग्रसर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में आचार्य महामाया दत्त, समाजसेवी सरवन और समाजसेविका गीता देवी ने भी समाज को एक स्वरूप में संगठित होने का आह्वान किया। सम्मेलन के आयोजन में सकल हिंदू समाज की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। इस मौके पर रमाकांत, वीरेंद्र, जिला प्रचारक कोमल, अभय, धीरेंद्र, अभिषेक, कौशिक, अमित, आशीष, प्रभाकर, अंकित, रामलखन, हर्ष, आदित्य, विकास, विशाल, अनुज, मनीष, वैभव, पीयूष, दिनेश, उदय सहित कुल 2798 लोग उपस्थित रहे।

काकोरी में विराट हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मौजूद प्रान्त प्रचारक कौशल बोलते
