{"_id":"6874ee4a423c9d4996091c44","slug":"airport-runway-will-be-closed-only-for-4-hrs-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1291852-2025-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर कल से दिन में सिर्फ 4 घंटे ही बंद रहेगा रनवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट पर कल से दिन में सिर्फ 4 घंटे ही बंद रहेगा रनवे
विज्ञापन
विज्ञापन
रनवे की रिकारपेटिग, समानांतर टैक्सीवे का काम 80 प्रतिशत तक पूरा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार से दिन में रनवे सिर्फ चार घंटे के लिए ही बंद रखा जाएगा। जबकि अभी छह घंटे के लिए रनवे स्ट्रिप बंद रहती है। इस दौरान विमान सेवाएं नहीं संचालित होती हैं। ऐसे में रनवे मरम्मत में लगने वाले समय के कम होने के चलते आठ विमान सेवाएं बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
एयरपोर्ट पर विगत पहली मार्च से दिन की उड़ानों को बंद कर दिया गया था। इस दौरान तीन प्रमुख कार्य कराए गए। समानांतर टैक्सी वे, एजीएल सिस्टम अपग्रेडेशन व रनवे की रिकारपेटिंग। यह काम 80 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। इनके पूरा होने से विमानों का संचालन आसान व सुरक्षित हो जाएगा। इसके चलते सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रनवे बंद रहता है और उड़ानों का संचालन नहीं होता। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही रनवे बंद रहेगा। रनवे के बंद होने के समय में दो घंटे की कटौती की गई है। इस दौरान और विमान सेवाएं बढ़ाई जा सकेंगी। दिल्ली, मुंबई आदि रूटों की आठ उडानें वढाई जा सकती हैं। इस बावत एयरलाइनों को सूचित किया गया है, जो शेड्यूल तैयार कर रही हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार से दिन में रनवे सिर्फ चार घंटे के लिए ही बंद रखा जाएगा। जबकि अभी छह घंटे के लिए रनवे स्ट्रिप बंद रहती है। इस दौरान विमान सेवाएं नहीं संचालित होती हैं। ऐसे में रनवे मरम्मत में लगने वाले समय के कम होने के चलते आठ विमान सेवाएं बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
एयरपोर्ट पर विगत पहली मार्च से दिन की उड़ानों को बंद कर दिया गया था। इस दौरान तीन प्रमुख कार्य कराए गए। समानांतर टैक्सी वे, एजीएल सिस्टम अपग्रेडेशन व रनवे की रिकारपेटिंग। यह काम 80 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। इनके पूरा होने से विमानों का संचालन आसान व सुरक्षित हो जाएगा। इसके चलते सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रनवे बंद रहता है और उड़ानों का संचालन नहीं होता। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही रनवे बंद रहेगा। रनवे के बंद होने के समय में दो घंटे की कटौती की गई है। इस दौरान और विमान सेवाएं बढ़ाई जा सकेंगी। दिल्ली, मुंबई आदि रूटों की आठ उडानें वढाई जा सकती हैं। इस बावत एयरलाइनों को सूचित किया गया है, जो शेड्यूल तैयार कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन