{"_id":"69188d451ac541dc96026b8b","slug":"akhilesh-alleges-bjp-misuses-government-machinery-in-elections-taunts-bihar-win-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश का आरोप: चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है भाजपा, बिहार जीत पर किया ये तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखिलेश का आरोप: चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है भाजपा, बिहार जीत पर किया ये तंज
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 15 Nov 2025 07:55 PM IST
सार
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा की बिहार जीत पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा अपने दम पर नहीं बल्कि सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव जीतती है।
विज्ञापन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की डबल इंजन सरकारों को हराया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ऐसी-ऐसी सीटें हारी है, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। भाजपा बिहार की जीत को समाजवादी पार्टी की यूपी की जीत से बराबरी नहीं कर सकती है।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बेंगलूरू पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करती है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में भी सरकारी मशीनरी का बहुत दुरुपयोग किया है। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हार और जीत दोनों से सीख मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी व बिहार के लोग सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों में परिवार से दूर रहते है। भाजपा सरकार पलायन रोकने के लिए काम नहीं कर रही। दस हजार रुपये देकर वोट ले लिया। अब जैसे दूसरे राज्यों में नियम बनाकर पैसा देना रोक दिया था, वैसे बिहार में भी करेंगे।