{"_id":"69203b271fc8dcd16804d3c6","slug":"four-people-fined-20-thousand-for-walking-dogs-without-license-in-lucknow-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बिना लाइसेंस कुत्ता टहला रहे चार लोगों पर लगा जुर्माना, 20 हजार वसूले गए; लखनऊ के कई इलाकों में चला अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिना लाइसेंस कुत्ता टहला रहे चार लोगों पर लगा जुर्माना, 20 हजार वसूले गए; लखनऊ के कई इलाकों में चला अभियान
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:43 PM IST
सार
लखनऊ में बिना लाइसेंस कुत्ता टहला रहे चार लोगों पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बंगला बाजार, शारदा नगर और रुचि खंड में नगर निगम ने अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
पार्क में कुत्ता टहलाना। (सांकेतिक)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह बंगला बाजार, शारदा नगर और रुचि खंड में बिना लाइसेंस के कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बिना लाइसेंस के कुत्ता टहलाते मिले चार लोगों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीम की तीखी नोकझोंक भी हुई।
Trending Videos
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि सुबह 6:30 बजे जोन आठ के कई इलाकों में अभियान चलाया गया। चार कुत्ता पालकों से जुर्माना वसूलने के बाद लाइसेंस भी बनाए गए। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि लोग घर बैठे वेबसाइट lmc.up.nic.in से लाइसेंस बनवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन नंबरों पर कर सकते संपर्क
इसके अलावा पशु कल्याण अधिकारी के लालबाग स्थित कार्यालय आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुत्ते का रैबीज टीकाकरण प्रमाणपत्र होना जरूरी है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए कर्मी जयंत सिंह से मोबाइल नंबर 9511156792 और अफसर अली से 9721095021 पर संपर्क कर सकते हैं।