{"_id":"692037179366ea99890989bc","slug":"husband-beat-his-wife-to-death-with-stick-in-barabanki-her-in-laws-had-harassed-her-for-not-having-children-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: शराबी पति ने पत्नी को मरने तक डंडे से पीटा, संतान न होने पर ससुरालीजन करते थे प्रताड़ित; केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: शराबी पति ने पत्नी को मरने तक डंडे से पीटा, संतान न होने पर ससुरालीजन करते थे प्रताड़ित; केस दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
बाराबंकी में शराबी पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। संतान न होने पर ससुरालीजन उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। मायकेवालों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
woman crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। संतान न होने पर अक्सर प्रताड़ित करते थे। पति आए दिन शराब के नशे में पीटता था। इस बार इतना पीटा कि वह मर गई। मायकेवालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव की है। यहां के निवासी कन्हैयालाल की शादी 20 वर्ष पहले रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे गाजीपुर निवासी कुसुमा से हुई थी। मां शिवकली ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बेटी कुसुमा को प्रताड़ित करते थे। संतान न होने को लेकर ससुरालवाले उसे अक्सर ताना देते थे। दामाद कन्हैयालाल शराब के नशे में लगभग रोज बेटी को पीटता था।
विज्ञापन
विज्ञापन