{"_id":"691f6cd62a663f433002aef9","slug":"janesmas-computer-lab-will-be-hi-tech-facilities-will-increase-barabanki-news-c-315-1-brp1005-152286-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: हाईटेक होगी जनेस्मा की कंप्यूटर लैब, बढ़ेगी सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: हाईटेक होगी जनेस्मा की कंप्यूटर लैब, बढ़ेगी सुविधाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल (जेएनएम) पीजी कॉलेज में शिक्षा के डिजिटल रूपांतरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और सुधारात्मक कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। लैब में विद्यार्थियों के आने-जाने का समय दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर बनाने का भी आदेश दिया गया है। वहीं, लाइब्रेरी को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
कॉलेज की लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर लगाए जाने के बाद पढ़ाई का माहौल बदल गया है। वाई-फाई और कंप्यूटर की सुविधा मिलने से छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है। विद्यार्थियों को अब पारंपरिक किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ई-बुक्स और डिजिटल संसाधन भी आसानी से मिल रहे हैं। कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की भी तैयारी है। इसके लिए हॉल का चयन कर लिया गया है।
कॉलेज प्रशासन की इन पहल से न सिर्फ लाइब्रेरी और लैब का स्तर बेहतर हुआ है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के नए आयाम मिल रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं की वजह से छात्रों का फोकस बढ़ा है और कॉलेज का शैक्षणिक माहौल भी पहले से तकनीक आधारित होता दिख रहा है। प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
Trending Videos
कॉलेज की लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर लगाए जाने के बाद पढ़ाई का माहौल बदल गया है। वाई-फाई और कंप्यूटर की सुविधा मिलने से छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है। विद्यार्थियों को अब पारंपरिक किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ई-बुक्स और डिजिटल संसाधन भी आसानी से मिल रहे हैं। कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की भी तैयारी है। इसके लिए हॉल का चयन कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज प्रशासन की इन पहल से न सिर्फ लाइब्रेरी और लैब का स्तर बेहतर हुआ है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के नए आयाम मिल रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं की वजह से छात्रों का फोकस बढ़ा है और कॉलेज का शैक्षणिक माहौल भी पहले से तकनीक आधारित होता दिख रहा है। प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।