{"_id":"691f692929153c81bd0198f8","slug":"seven-centers-have-been-increased-for-paddy-procurement-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152325-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: धान खरीद के लिए बढ़ाए गए सात केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: धान खरीद के लिए बढ़ाए गए सात केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में सात नये धान खरीद केंद्र खोले गए हैं। अब जिले में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।
जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर 15 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। सरकार ने इस वर्ष कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिले में जो सात नए केंद्र खोले गए हैं। उनमें विपणन शाखा ने जैदपुर, सफदरगंज (उधौली), फतेहपुर तृतीय, कुर्सी द्वितीय और सूरतगंज तृतीय के अलावा पीसीयू द्वारा सफदरगंज में दो केंद्र खोले गये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में सात नए धान खरीद केंद्र खोले गए हैं।
Trending Videos
जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर 15 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। सरकार ने इस वर्ष कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिले में जो सात नए केंद्र खोले गए हैं। उनमें विपणन शाखा ने जैदपुर, सफदरगंज (उधौली), फतेहपुर तृतीय, कुर्सी द्वितीय और सूरतगंज तृतीय के अलावा पीसीयू द्वारा सफदरगंज में दो केंद्र खोले गये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में सात नए धान खरीद केंद्र खोले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन