{"_id":"691f69c30f379830ab0687cf","slug":"your-name-is-not-in-the-2003-voter-list-dont-worry-your-name-will-not-be-deleted-barabanki-news-c-315-1-slko1014-152291-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 2003 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं..बेफिक्र रहें, नहीं कटेगा नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 2003 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं..बेफिक्र रहें, नहीं कटेगा नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। यदि आपका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपका नाम मतदाता सूची से कटेगा नहीं। इसके लिए आपको केवल गणना प्रपत्र भरकर देना होगा। इस प्रपत्र में मांगी गईं सभी जानकारियां सही-सही और स्पष्ट शब्दों में भरना अनिवार्य है।
जिले में मतदाताओं की संख्या 23 लाख 31 हजार 649 है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत इन सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पिछले 4 नवंबर से घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर वितरण का कार्य पूरा हो चुका है और अब इनके संकलन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यदि किसी मतदाता के माता-पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, तो भी उन्हें बेफिक्र रहना चाहिए, उनका नाम सूची से नहीं कटेगा। उन्हें बस गणना प्रपत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। इस चरण में आपको बीएलओ को कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। बाद में जब अंतिम सूची प्रकाशित होगी, तब जो प्रपत्र मांगे जाएंगे, उन्हें उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस पूरे कार्य में सहयोग करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
बाक्स
समय पर पूरा न हुआ काम तो रुकेगा वेतन
- डीएम ने सेंट्रल एकेडमी में बने बूथ का किया निरीक्षण
- पात्र मतदाताओं का नाम हर हाल में जोड़ा जाए, डीएम ने भरा मतदाता का फॉर्म
फोटो: 13
संवाद न्यूज एजेंसी
बाराबंकी। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा बाराबंकी (सदर) क्षेत्र के सेंट्रल एकेडमी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 236, 237, 238 और 239 का दौरा किया।
उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और वहां मौजूद सुपरवाइजर, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी खामियां मिलीं, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि बीते दिनों लापरवाही मिलने पर तीन बीएलओ को निलंबित और 82 का वेतन रोका जा चुका है। डीएम ने कहा कि कई स्थानों पर मतदाता बीएलओ को फॉर्म भरने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, ऐसे मामलों में मतदाता सूची से नाम कटने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे समय से बीएलओ को गणना प्रपत्र भरकर दें। इसी क्रम में डीएम ने मौके पर ही एक मतदाता का फॉर्म स्वयं भरवाकर अभियान की गंभीरता का संदेश दिया।
बाक्स
2003 की मतदाता सूची का मिलान के निर्देश
डीएम ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों का वर्तमान सूची से मैपिंग (मिलान) कार्य तेजी से पूरा किया जाए। जिससे पुराने रिकॉर्ड का सत्यापन भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान का मूल उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।
Trending Videos
जिले में मतदाताओं की संख्या 23 लाख 31 हजार 649 है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत इन सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पिछले 4 नवंबर से घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर वितरण का कार्य पूरा हो चुका है और अब इनके संकलन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यदि किसी मतदाता के माता-पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, तो भी उन्हें बेफिक्र रहना चाहिए, उनका नाम सूची से नहीं कटेगा। उन्हें बस गणना प्रपत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। इस चरण में आपको बीएलओ को कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। बाद में जब अंतिम सूची प्रकाशित होगी, तब जो प्रपत्र मांगे जाएंगे, उन्हें उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस पूरे कार्य में सहयोग करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स
समय पर पूरा न हुआ काम तो रुकेगा वेतन
- डीएम ने सेंट्रल एकेडमी में बने बूथ का किया निरीक्षण
- पात्र मतदाताओं का नाम हर हाल में जोड़ा जाए, डीएम ने भरा मतदाता का फॉर्म
फोटो: 13
संवाद न्यूज एजेंसी
बाराबंकी। जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा बाराबंकी (सदर) क्षेत्र के सेंट्रल एकेडमी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 236, 237, 238 और 239 का दौरा किया।
उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और वहां मौजूद सुपरवाइजर, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी खामियां मिलीं, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि बीते दिनों लापरवाही मिलने पर तीन बीएलओ को निलंबित और 82 का वेतन रोका जा चुका है। डीएम ने कहा कि कई स्थानों पर मतदाता बीएलओ को फॉर्म भरने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, ऐसे मामलों में मतदाता सूची से नाम कटने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे समय से बीएलओ को गणना प्रपत्र भरकर दें। इसी क्रम में डीएम ने मौके पर ही एक मतदाता का फॉर्म स्वयं भरवाकर अभियान की गंभीरता का संदेश दिया।
बाक्स
2003 की मतदाता सूची का मिलान के निर्देश
डीएम ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों का वर्तमान सूची से मैपिंग (मिलान) कार्य तेजी से पूरा किया जाए। जिससे पुराने रिकॉर्ड का सत्यापन भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान का मूल उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।