अखिलेश बोले: गठबंधन बदलना चाहते हैं ओपी राजभर और संजय निषाद, जीतने वालों के साथ रहते हैं ये दल
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ओपी राजभर और संजय निषाद पार्टी बदलना चाहते हैं। अखिलेश ने स्कूलों के विलय पर भी सवाल उठाए।
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में विरासत गलियारा के नाम पर व्यापारियों के मकान और दुकानें ढहाकर जमीन लूटी जा रही है। पीड़ा सुनने वहां गए विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को भाजपा के विधायक व कार्यकर्ताओं ने रोका, जो निंदनीय है। इस घटना में नेता विरोधी दल गोरखपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी के खिलाफ लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे और दोनों सदनों में नोटिस देंगे। अखिलेश ने कहा कि ओपी राजभर और संजय निषाद शायद गठबंधन बदलना चाहते हैं।
प्रदेश सपा मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इनके खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं हुई तो सपा सरकार बनने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर गोरखपुर के लोगों ने मुंह खोल दिया, तो वहां विरासत की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा। साथ ही गोरखपुर में व्यापारियों की जमीनों का बाजार मूल्य दिए जाने की मांग भी की।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अयोध्या और प्रयागराज में हारी है। वाराणसी में हारते-हारते बची है। अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है। सिसोदिया नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कॉलेज में भी घपला हुआ, जहां कई सौ बच्चों की फीस जमा हुई थी, वे डिग्री के लिए घूम रहे है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा उन्हीं स्कूलों का विलय कर रही है, जहां के बूथ हारती है। इसमें चुनाव आयोग की भी मिलीभगत है।
जो आरक्षण के खिलाफ, वे कर रहे समाजवाद का विरोध
अखिलेश ने कहा कि जो लोग आरक्षण और संविधान के विरोधी हैं, वे संविधान में सेकुलर और समाजवाद शब्दों के खिलाफ बोलते हैं। धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद ने लोकतंत्र को और विस्तार दिया है। इससे पहले नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने विस्तार से गोरखपुर के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष को भेज देंगे निष्कासन का पत्र
गठबंधन बदलने के मूड में होंगे निषाद और राजभर
अखिलेश ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर के हाल के बयानों पर कहा कि वे गठबंधन बदलने के मूड में होंगे। संजय निषाद को लेकर कहा कि वे जीतने वाले दल के साथ भाग सकते हैं। वह मेरे साथ इसी बराबर पर बैठा करते थे फिर उन्होंने पाला बदल दिया। ओपी राजभर के बारे में उन्होंने कहाकि वह जब भी गठबंधन बदलने के मूड में होते हैं तो वह ऐसे बयान देने लगते हैं।