सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Akhilesh said: OP Rajbhar and Sanjay Nishad want to change the alliance, these parties stay with the winners

अखिलेश बोले: गठबंधन बदलना चाहते हैं ओपी राजभर और संजय निषाद, जीतने वालों के साथ रहते हैं ये दल

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 28 Jun 2025 09:07 PM IST
सार

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ओपी राजभर और संजय निषाद पार्टी बदलना चाहते हैं। अखिलेश ने स्कूलों के विलय पर भी सवाल उठाए। 
 

विज्ञापन
Akhilesh said: OP Rajbhar and Sanjay Nishad want to change the alliance, these parties stay with the winners
अखिलेश यादव और ओपी राजभर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में विरासत गलियारा के नाम पर व्यापारियों के मकान और दुकानें ढहाकर जमीन लूटी जा रही है। पीड़ा सुनने वहां गए विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को भाजपा के विधायक व कार्यकर्ताओं ने रोका, जो निंदनीय है। इस घटना में नेता विरोधी दल गोरखपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी के खिलाफ लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे और दोनों सदनों में नोटिस देंगे। अखिलेश ने कहा कि ओपी राजभर और संजय निषाद शायद गठबंधन बदलना चाहते हैं। 

Trending Videos


प्रदेश सपा मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इनके खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं हुई तो सपा सरकार बनने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर गोरखपुर के लोगों ने मुंह खोल दिया, तो वहां विरासत की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा। साथ ही गोरखपुर में व्यापारियों की जमीनों का बाजार मूल्य दिए जाने की मांग भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


अखिलेश ने कहा कि भाजपा अयोध्या और प्रयागराज में हारी है। वाराणसी में हारते-हारते बची है। अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है। सिसोदिया नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कॉलेज में भी घपला हुआ, जहां कई सौ बच्चों की फीस जमा हुई थी, वे डिग्री के लिए घूम रहे है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा उन्हीं स्कूलों का विलय कर रही है, जहां के बूथ हारती है। इसमें चुनाव आयोग की भी मिलीभगत है।

जो आरक्षण के खिलाफ, वे कर रहे समाजवाद का विरोध

अखिलेश ने कहा कि जो लोग आरक्षण और संविधान के विरोधी हैं, वे संविधान में सेकुलर और समाजवाद शब्दों के खिलाफ बोलते हैं। धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद ने लोकतंत्र को और विस्तार दिया है। इससे पहले नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने विस्तार से गोरखपुर के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष को भेज देंगे निष्कासन का पत्र

Akhilesh said: OP Rajbhar and Sanjay Nishad want to change the alliance, these parties stay with the winners
मनोज कुमार पांडेय, विधायक-ऊंचाहार - फोटो : अमर उजाला
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय समेत तीनों विधायकों का सपा निष्कासन का पत्र शनिवार को ही विधानसभा सचिवालय को भेज देंगे। लेकिन, देर शाम तक यह पत्र सचिवालय को नहीं मिला था।

गठबंधन बदलने के मूड में होंगे निषाद और राजभर

Akhilesh said: OP Rajbhar and Sanjay Nishad want to change the alliance, these parties stay with the winners
मंत्री ओमप्रकाश राजभर - फोटो : Amar Ujala

अखिलेश ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर के हाल के बयानों पर कहा कि वे गठबंधन बदलने के मूड में होंगे। संजय निषाद को लेकर कहा कि वे जीतने वाले दल के साथ भाग सकते हैं। वह मेरे साथ इसी बराबर पर बैठा करते थे फिर उन्होंने पाला बदल दिया। ओपी राजभर के बारे में उन्होंने कहाकि वह जब भी गठबंधन बदलने के मूड में होते हैं तो वह ऐसे बयान देने लगते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed