सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: Akhilesh Yadav Facebook Page Restored After 16 Hours First Post Pays Tribute to Jayaprakash Narayan

UP: ...तो इसलिए बंद हुआ था अखिलेश यादव का फेसबुक पेज, सपा मुखिया ने बताई हकीकत; बोले- जमीन पर काम करते रहेंगे

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 11 Oct 2025 01:51 PM IST
सार

Akhilesh Yadav FB Page Restored : करीब 16 घंटे बाद अखिलेश यादव का फेसबुक पेज खुल गया है। मेटा ने 10 अक्तूबर की शाम करीब 6 बजे पेज को बंद कर दिया था। पेज खुलने के बाद सपा मुखिया ने पहली पोस्ट में जय प्रकाश नारायण को याद किया। आज सपा जेपी नारायण की जन्म जयंती मना रही है। 

विज्ञापन
UP News: Akhilesh Yadav Facebook Page Restored After 16 Hours First Post Pays Tribute to Jayaprakash Narayan
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज खुला। - फोटो : अमर उजाला/अखिलेश यादव के फेसबुक पेज से स्क्रीनशॉट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव का फेसबुक पेज करीब 16 घंटे के बाद एक्टिव हो गया है। सपा ने इसे भाजपा की साजिश बताया है। कहा कि इस तरह के हल्के काम वही कर सकते हैं।  

Trending Videos


फेसबुक पेज खुलने के बाद सपा मुखिया ने पहली पोस्ट में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कथन को लिखकर उन्हें याद किया। इसमें  लिखा कि 'सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

'वयस्क यौन शोषण और हिंसा' को लेकर थी आपत्ति

मेटा द्वारा फेसबुक अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी था। उन्होंने कहा कि 'मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट सस्पेंड किया गया है, क्योंकि कुछ आपत्तियां थीं। मुझे बताया गया कि आपत्ति 'वयस्क यौन शोषण और हिंसा' को लेकर थी।


उन्होंने कहा कि जब मुझे पूरी रिपोर्ट मिली, तो उसमें बलिया की एक महिला के बारे में पोस्ट थे। एक पत्रकार की हत्या के बारे में पोस्ट थे। इसमें गलत क्या था? हम समझ गए हैं कि जितना हम जमीन पर काम करेंगे, हमारी लड़ाई उतनी ही सफल होगी। इसलिए हम जमीन पर ही काम करेंगे। 
 

तुच्छ हथकंडे अपना रही सरकार- दीपक रंजन

फेसबुक पेज बंद होने पर सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने भी भाजपा के घेरा। कहा कि सपा अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन देश की तीसरे नंबर की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अकाउंट निलंबित करना लोकतंत्र पर गहरा प्रहार है। सोशल अकाउंट के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को लिखना कबसे गलत हो गया? ये आततायी और जालिम सरकार समाजवादी पार्टी से इतना घबराई है कि इस तरह के तुच्छ हथकंडे अपना रही है।  

ये था मामला

दरअसल, शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे सपा मुखिया का फेसबुक पेज बिना कोई कारण बताए बंद कर दिया गया था। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यह एक तकनीकी खामी भी हो सकती है। लेकिन, मेटा की तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सपा नेताओं ने इसे जानबूझकर की गई हरकत करार दिया। अब अखिलेश यादव ने मेटा की तरफ से दी गई जानकारी साझा की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed