{"_id":"5c4ad72ebdec2273970e3f40","slug":"akhilesh-yadav-poster-launch-as-pm-candidate-in-street-of-lucknow","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ की सड़कों पर पीएम पद की उम्मीदवारी के समर्थन में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ की सड़कों पर पीएम पद की उम्मीदवारी के समर्थन में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Priyesh Mishra
Updated Fri, 25 Jan 2019 03:07 PM IST
विज्ञापन
अखिलेश यादव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
अखिलेश यादव हमेशा से पीएम पद पर अपनी उम्मीदवारी के सवालों से बचते रहे हैं लेकिन लखनऊ में उन्हें पीएम पद का दावेदार बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं । बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के किसी समर्थक ने ये पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर अखिलेश यादव वेस्ट बंगाल में होने वाली महागठबंधन रैली में हिस्सा लेकर लौटने के बाद लगाए गए हैं ।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, लखनऊ में विभिन्न स्थानों में जो पोस्टर लगाए गए हैं उन पर देश में प्रदेश में 'विश्वास है अखिलेश में नारा लिखा हआ है । इसके साथ ही चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री भी लिखा हआ है । पोस्टर में अखिलेश यादव तस्वीर के साथ मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर लगी हुई है ।
Trending Videos
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, लखनऊ में विभिन्न स्थानों में जो पोस्टर लगाए गए हैं उन पर देश में प्रदेश में 'विश्वास है अखिलेश में नारा लिखा हआ है । इसके साथ ही चाहिए देश को नया प्रधानमंत्री भी लिखा हआ है । पोस्टर में अखिलेश यादव तस्वीर के साथ मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर लगी हुई है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
Posters of 'We trust in Akhilesh- The country needs a new PM' seen in the capital city of Lucknow. pic.twitter.com/dfx41WRnns
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2019