सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Akhilesh Yadav took a dig at the BJP in Lucknow, saying that the poor are not getting justice under the BJP go

सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है : अखिलेश बोले-ये लोग प्लान करते हैं, कैसे लूट जाए...पढ़ें बयान

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 15 Oct 2025 02:32 PM IST
सार

लखनऊ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये लोग बातें अच्छी करते हैं, लेकिन काम अच्छा नहीं करते हैं। 

विज्ञापन
Akhilesh Yadav took a dig at the BJP in Lucknow, saying that the poor are not getting justice under the BJP go
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के साथ-साथ लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर स्वर्गीय केदनारनाथ सिंह सैथवार जी की प्रतिमा लगाकर उनको सम्मान दिलाने का हमारी सरकार करेगी। बस हमें सरकार में आने दो। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसा। 

Trending Videos


उन्होंने कहा, ये सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है। सरकार की नीयत नेक नहीं है। जब सरकार के जाने का वक्त आया, तो गोमती की सफाई याद आई। ये सरकार नदी नहीं साफ कर रही है, बल्कि बजट साफ कर रही है। ये लोग प्लान करते हैं कि कैसे लूटा जाए।  
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा के पास कोई मॉडल नहीं। जो लोग एनकाउंटर का बहाना लेकर लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं। अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर ठीक होता, तो बंथरा में बेटी के साथ दुष्कर्म कैसे हुआ? क्यों हरिओम वाल्मीकि की हत्या हुई? आईपीएस चोरों को बचा रहे हैं।

 

Akhilesh Yadav took a dig at the BJP in Lucknow, saying that the poor are not getting justice under the BJP go
अखिलेश यादव - फोटो : वीडियो ग्रैब/एएनआई
अखबरों में हेडलाइन बहुत सुंदर लगी थी
अखिलेश यादव ने कहा, अखबारों में मैंने पढ़ा। हेडलाइन जितनी सुंदर है उससे सरकार का कमिटमेंट नहीं दिखाई दे रहा। कहते हैं कि गोमती होगी साफ, नहीं गिरेगा सीवर का पानी। गोमती नदी का होगा कायाकल्प। जब सरकार का जाने का समय आया, तब इन्हें गोमती नदी याद आई। हमारी सरकार ने गोमती सफाई का एक मॉडल तैयार किया था। वरुणा नदी का भी। हमारा ही मॉडल है, जिससे नदियां साफ हो सकती है। ये सरकार बजट साफ कर रही है और नाले पर रिवर फ्रंट बना रही है।

मेरे एक साथी ने कहा कि आप सोना खरीद लो और दीवाली पर अच्छी कमाओगे। लेकिन, मैंने उसकी बात नहीं मानी। आज सोना का रेट 1 लाख 30 हजार पहुंच जाएगा। मेरा बहुत घाटा हो गया। क्योंकि, हमें जब राय दी गई तब 90 हजार था। जब सोना इतना महंगा होगा, तो गरीब क्या दे पाएगा बेटी को शादी में।  

सरकार स्वदेशी का चूर्ण दे रही 
सरकार स्वदेशी का चूर्ण खिला रही है। ये स्वदेशी का नारा हमें और आपको गुमराह करने का है। ये लोग मन से विदेशी हैं और अगर मन से विदेशी हैं तो आप चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगा रहे। कुछ जगह चढ़ावे में सोना का दाना चढ़ रहा है। अभी सुनने में आया कि राज्य में किसान के लिए एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया। ये डिजिटल में रियल टाइम अवेलेबिलिटी की बात कर रहे। लेकिन, जमीन पर कुछ उपलब्ध नहीं करा रहे। ये सरकार जमीन और खाद की लूट कर रहे। ये सरकार किसानों के प्रति ईमानदार नहीं रही। ये प्लेटफार्म 9 साल पहले क्यों नहीं बनाया।

 

Akhilesh Yadav took a dig at the BJP in Lucknow, saying that the poor are not getting justice under the BJP go
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala
अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ?
अखिलेश यादव ने कहा, हमारे दलित और पीडीए समाज के लोग चिंतित है कि भेदभाव की वजह से क्या-क्या सामना करना पड़ रहा है। दबाव इतना बनाया जा रह है कि लोग आत्महत्या पर मजबूर हैं। भाजपा हार से बचने के लिए कुछ भी कर सकती है। भेड़िया आतंक से 43 लोग घायल हुए हैं। गाय का सांड से क्या रिश्ता है। गाय टूरिज्म कराएं, गऊ सेवा करें। लेकिन, कम से कम सांड से यूपी को बचाओ।
आज एक अंग्रेजी अखबार में एक आईपीएस अधिकारी का लेख है। अब सरकार जाने के बाद पता चला कि वो सबसे झूठा था।

अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ? ये सरकार एनकाउंटर से लोगों को डरना चाहती है और एक परसेप्शन क्रिएट करना चाहती है, कई बेगुनाह को मारा एनकाउंटर के बहाने। कई जगह पुलिस को जेल जाना पड़ा फर्जी एनकाउंटर मामले में। ये सरकार इमोशन और डायलॉग से चलाना चाहते हैं। इनके ना डायलॉग चले और ना ही इनकी फिल्म। एमएलसी चुनाव अलग होता है। ये चुनाव निजी तौर पर लड़ा जाता है। बाकी हमारा गठबंधन था और रहेगा। हम इंडी गठबंधन के साथ हैं। इसे और मजबूत करेंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed