{"_id":"6932b18896f27b0dde04c103","slug":"dispute-over-fees-and-attendance-at-ram-swaroop-university-in-barabanki-students-create-ruckus-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: रामस्वरूप विवि में फीस और अटेंडेंस को लेकर विवाद, छात्रों ने किया हंगामा; मौके पर पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: रामस्वरूप विवि में फीस और अटेंडेंस को लेकर विवाद, छात्रों ने किया हंगामा; मौके पर पुलिस तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:49 PM IST
सार
बाराबंकी में रामस्वरूप विवि में छात्रों ने एक बार फिर हंगामा किया। इस बार फीस और अटेंडेंस को लेकर विवाद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत किया।
विज्ञापन
हंगामा कर रहे छात्रों को समझाते अधिकारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बाराबंकी में देवा-चिनहट रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने परीक्षा में बैठने से रोकने के आरोप लगाकर कैंपस में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि अगले सेमेस्टर की एडवांस फीस न जमा करने तथा 10–12 हजार रुपये तक पेनाल्टी न देने पर उन्हें वर्तमान सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है।
Trending Videos
पोर्टल बंद रहने से कई छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हो पाया। छात्रों के हंगामा करने की सूचना पर सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। क्योंकि, अभी कुछ दिन पहले ही यहां बवाल हुआ था। पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों ने आरोप लगाया कि वे कई दिनों से रजिस्ट्रार और एचओडी के पास जाकर समस्या बता रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। कुछ छात्रों के अनुसार, डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से मोबाइल रिचार्ज से जुड़े एक टिप्पणी किए जाने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद भी एडमिट कार्ड न मिलने को लेकर छात्र व अभिभावक विश्वविद्यालय में मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी मामले को उठाया है। इकाई अध्यक्ष सत्यव्रत त्रिपाठी ने कहा कि पोर्टल बंद होने और एडमिट कार्ड न मिलने से छात्रों का साल प्रभावित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सैकड़ों छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
इन आरोपों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी दावों को गलत बताया। रजिस्ट्रार नीरजा जिंदल ने कहा कि किसी छात्र को फीस के आधार पर परीक्षा से नहीं रोका गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय में फीस वार्षिक रूप से जमा होती है, न कि सेमेस्टर के आधार पर। उनके अनुसार, जिन छात्रों को रोका गया है, उनकी अटेंडेंस 25 से 30 प्रतिशत के बीच है, जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। अटेंडेंस सूची हर महीने छात्रों को दी जाती है। नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाती है। उन्होंने पेनाल्टी या एडवांस फीस के दबाव की बात से इनकार किया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा कि घेराव या बड़े पैमाने पर हंगामे जैसी कोई घटना नहीं हुई, केवल कुछ छात्रों की शिकायतें मिली थीं। रजिस्ट्रार के अनुसार, जिन छात्रों की पात्रता पूरी है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में वार्ता कराई जा रही है। तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है।